CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण आंकड़ा है जिसके बिना आपको लोने लेने में परेशानी हो सकती है।
CIBIL स्कोर एक तरह की 3 अंकों वाली संख्या है जो किसी व्यक्ति के उधार लेने की क्षमता को दिखाती है।
Photo Credit: iStock
अगर आपने कभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है, या किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो CIBIL स्कोर के बारे में जरूर सुना होगा। CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण आंकड़ा है जिसके बिना आपको लोने लेने में परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर आपके पास एक अच्छा CIBIL स्कोर है तो आप जब चाहें आसानी से भारी लोन भी ले सकते हैं। कैसे बनता है CIBIL स्कोर, कौन से कारक हैं जो अच्छा स्कोर बनाते हैं, कैसे होता है CIBIL स्कोर चेक, आइए आपको सारी बातें डिटेल में बताते हैं।
CIBIL क्या है
CIBIL यानी क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटिड (Credit Information Bureau (India) Limited) भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ऐसी कंपनी है जो क्रेडिट इंफॉर्मेशन रखती है। यह उन चार कंपनियों में से एक है जो यूजर की क्रेडिट इंफॉर्मेशन रखती है। इसके अलावा Experian, Equifax और Highmark तीन और ऐसी कंपनियां जो क्रेडिट इंफॉर्मेशन रखती हैं। लेकिन भारत में CIBIL स्कोर ही सबसे ज्यादा मान्य कहा जाता है।
CIBIL स्कोर क्या है
CIBIL स्कोर एक तरह की 3 अंकों वाली संख्या है जो 300 से 900 के बीच में आंकी जाती है। यह किसी व्यक्ति के उधार लेने की क्षमता को दिखाती है।
CIBIL स्कोर क्यों है इतना जरूरी
CIBIL स्कोर कैसे गिना जाता है
CIBIL स्कोर की गिनती किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर की जाती है। इसमें कई चीजें शामिल होती हैं जैसे पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री की अवधि, क्रेडिट इस्तेमाल, क्रेडिट मिक्स आदि।
पेमेंट हिस्ट्री- आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते आ रहे हैं तो यह पेमेंट हिस्ट्री में दिखता है। यानी आपकी पेमेंट हिस्ट्री अच्छी कही जाएगी।
क्रेडिट इस्तेमाल- आप अपने क्रेडिट का उपयोग कितने विवेकपूर्ण तरीके से करते हैं, यहां पर यह भी देखा जाता है।
क्रेडिट हिस्ट्री की अवधि- आप कितने समय से क्रेडिट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे मैनेज कर रहे हैं।
अच्छे CIBIL स्कोर का फायदा
अच्छा CIBIL स्कोर आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। जब भी आपको लोन के लिए आवेदन करना होता है तो अच्छा CIBIL स्कोर आपकी लोन लेने में मदद करता है। इससे बेहतर ब्याज दरों पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड लेना भी इससे और आसान हो जाता है।
अच्छा CIBIL स्कोर कैसे बनाएं
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी