चीन में लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड, 9834 Mbps की स्पीड से पलक झपकते ही डाउनलोड होंगी मूवी

Huawei और China Unicom ने इसे “फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर” बताया है, जो खासकर उन जगहों पर फोकस कर रहा है जहां IoT डिवाइसेज, स्मार्ट होम और AI-बेस्ड एप्लिकेशन्स की जरूरत तेजी से बढ़ रही है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 अप्रैल 2025 16:54 IST
ख़ास बातें
  • uawei और China Unicom ने इसे “फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर” बताया है
  • लॉन्च के दौरान कहा गया कि अपलोड स्पीड करीब 1008 Mbps तक जाती है
  • नेटवर्क लेटेंसी को भी 3ms के आसपास कंट्रोल किया गया है

Photo Credit: Unsplash/ Frederik Lipfert

चीन ने फिर एक बार टेक्नोलॉजी के गेम में बड़ी छलांग लगाई है। Huawei और China Unicom ने मिलकर देश की पहली 10G इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है, जिसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps तक बताई जा रही है। यह सर्विस हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में शुरू की गई है और इसे दुनिया के सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क्स में से एक बताया जा रहा है। लॉन्च के दौरान कहा गया कि अपलोड स्पीड करीब 1008 Mbps तक जाती है और नेटवर्क लेटेंसी को भी 3ms के आसपास कंट्रोल किया गया है। 

माईड्राइवर्स के मुताबिक, यह रोलआउट “50G PON” टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जो फाइबर ऑप्टिक के जरिए इतनी हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देता है। कह गया है कि इस 10G ब्रॉडबैंड को सबसे पहले हेबेई के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव किया गया है। इसमें स्टेडियम, स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी ऑफिस, टूरिस्ट लोकेशन और रेजिडेंशियल एरिया जैसे हाई-ट्रैफिक स्पॉट शामिल हैं। इसके बाद धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी इसे फैलाया जाएगा।

Huawei और China Unicom ने इसे “फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर” बताया है, जो खासकर उन जगहों पर फोकस कर रहा है जहां IoT डिवाइसेज, स्मार्ट होम और AI-बेस्ड एप्लिकेशन्स की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, ये भी साफ किया गया कि फिलहाल ये रोलआउट सिर्फ चुनिंदा एरियाज में है और यह एक मास टेस्टिंग और ट्रायल फेज का हिस्सा है।

इस तरह की स्पीड आमतौर पर एंटरप्राइज या गवर्नमेंट लेवल की एप्लिकेशन्स में ही देखने को मिलती है। लेकिन अगर आने वाले टाइम में यही टेक्नोलॉजी आम यूजर्स के लिए भी खोली जाती है, तो गेम पूरी तरह बदल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी से स्मार्ट सिटी, रिमोट मेडिकल सर्जरी, रीयल-टाइम ड्रोन कम्युनिकेशन और ऑटोमैटेड ट्रैफिक सिस्टम जैसे कई फील्ड में बड़ा बदलाव संभव है।

भारत जैसे देशों के लिए भी यह एक तरह का इंडिकेशन है कि आने वाले वक्त में इंटरनेट की दुनिया में कंपटीशन अब सिर्फ 5G तक सीमित नहीं रहेगा। टेक कंपनियों को अब 10G या उससे भी आगे की टेक्नोलॉजी के लिए तैयारी करनी होगी।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: 10G Broadband, 10G Internet
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12 OTT ऐप्स, 400mbps हाई स्पीड डाटा पूरे 365 दिन, 300+ टीवी चैनल भी फ्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद Zupee ने की 30 प्रतिशत वर्कर्स की छंटनी
  2. Apple की नई iPhone 17 सीरीज को 10 मिनट में कस्टमर्स तक पहुंचाएगी Blinkit!
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
  4. 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Itel Super 26 Ultra, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Realme P3 Lite 5G के भारत में प्राइस का खुलासा, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  6. दुनिया के सबसे रईस शख्स बने Oracle के चेयरमैन Larry Ellison, बिलिनेयर Elon Musk को पीछे छोड़ा
  7. Acer ने स्टूडेंट और बजट यूजर्स के लिए पेश किया नया लैपटॉप Nitro V 15, जानें कीमत और खासियतें
  8. Xiaomi 16 में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी, इस महीने लॉन्च की तैयारी
  9. Samsung Galaxy F17 5G भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
  10. Samsung ने लॉन्च किए नए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, 5 स्टार रेटिंग के साथ स्टाइल डिजाइन, कीमत ₹19,999 से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.