CBSE Class 12 Board Exam Results 2021 Live: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज, 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे घोषित किए। रिज़ल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के उन्हें अपने घर से ही जांच सकें। हालांकि, अचानक ट्रैफिक बढ़ने के कारण वेबसाइट में डीले या सर्वर एरर देखने को मिल सकते हैं। सीबीएसई ने आज सुबह एक मज़ेदार मीम के साथ 12th Results के समय की घोषणा की थी। COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद, CBSE ने घोषणा की थी कि वह कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्रों के ग्रेड की गणना करेगा।
ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनसे कक्षा 12वीं के छात्र अपने CBSE बोर्ड रिज़ल्ट देख सकते हैं। आप या तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट हैं या इन्हें डिजिलॉकर (Digilocker) पोर्टल पर देख सकते हैं।
CBSE class 12 results: How to check board exam results via CBSE website
सीबीएसई के कक्षा 12वीं के परिणाम CBSE वेबसाइट से कैसे चेक करें?
CBSE results वेबसाइट पर जाएं या cbse.gov.in पर जाएं और RESULTS पर क्लिक करें।
आपको
Class 12 board exam results का एक लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें।
आपको कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
CBSE class 12 results: How to check board exam results via government website
सीबीएसई के कक्षा 12वीं के परिणाम सरकारी वेबसाइट पर कैसे चेक करें ?
Results.gov.in पर जाएं।
Results Announced टैब पर क्लिक करें। यहां आपको
Class 12 board exam results का एक लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करें।
आपको कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
CBSE class 12 results: How to check board exam results via DigiLocker website
सीबीएसई के कक्षा 12वीं के परिणाम डिजिलॉकर वेबसाइट पर कैसे चेक करें?
डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएं और साइन इन करें।
यदि आप डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो होमपेज पर दिए गए स्टेप्स का पालन कर खुद को पहले रजिस्टर करें।
या तो
CBSE Results 2021 बैनर पर क्लिक करें या ब्राउज़र डॉक्युमेंट विकल्प के अंदर
Central Board for Secondary Education पर क्लिक करें।
आपको यहां
Class 12 board exam results का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और वर्ष (यदि आवश्यक हो) डालें और रिज़ल्ट देखें।