CBSE Board Class 10 Result 2021 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 12वीं के बोर्ड रिज़ल्ट जारी किए थे और अब, कक्षा 10वीं के परिणाम (CBSE 10th Results) भी घोषित किए जा चुके हैं। बोर्ड द्वारा इस साल महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, लेकिन फिर भी रिज़ल्ट जारी किए गए हैं। बता दें कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को एक परिणाम समिति (Result Committee) नियुक्त करके आंतरिक रूप से छात्रों का आकलन करने की सलाह दी थी। इस समिति में स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ-साथ सात शिक्षक शामिल हैं। इन सात शिक्षकों में से पांच गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो अन्य भाषाओं से होंगे और अन्य दो शिक्षक पड़ोसी स्कूल से होने चाहिए।
CBSE ने यह भी कहा है यदि छात्र उन्हें मिले मार्क्स (अंकों) से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कोविड-19 की परिस्थिति के हिसाब से आयोजित की जाएगी।
How to check CBSE Class 10 Result 2021 results online
CBSE Board Class 10 Result 2021 Live: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम को तीन तरीकों से एक्सेस किया जा सकता है। छात्र अपने परिणामों की जांच करने के लिए या तो आधिकारिक सीबीएसई रिज़ल्ट साइट या सीबीएसई गवर्नमेंट की साइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, रिज़ल्ट को डिजिलॉकर (Digilocker) ऐप पर भी देखा जा सकत है। यदि आपके पास अपना रोल नंबर नहीं है या आप उसे भूल गए हैं, तो उसे खोजने के लिए एक समर्पित रोल नंबर फाइंडर साइट भी है। CBSE Board Class 10th Result ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
सबसे पहले
https://cbseresults.nic.in/ साइट पर जाएं।
यहां
Class 10 Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।
अपना
रोल नंबर और
स्कूल नंबर दर्ज करें।
Submit पर क्लिक करें।
छात्र
https://www.cbse.gov.in/ साइट पर भी अपना रिज़ल्ट जांच सकते हैं।
होमपेज पर
Results ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ऊपर ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें।
How to check CBSE Class 10 Result 2021 results on DigiLocker
डिजिलॉकर पर जाएं।
Education सेक्शन में जाएं और फिर C
entral Board of Secondary Education पर क्लिक करें।
Class X Marksheet पर टैप करें और आने वाले कुछ स्टेप्स का पालन करें।