CBSE Class 10th-12th के लिए नया अपडेट, DigiLocker में आएगा रिजल्ट और सर्टिफिकेट, ऐसे मिलेगा PIN

CBSE की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, ये 6-digit DigiLocker सिक्योरिटी PINs स्कूलों के जरिए स्टूडेंट्स तक पहुंचाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • CBSE Class 10 और 12 के रिजल्ट जल्द होंगे जारी
  • DigiLocker PIN स्कूलों को भेज दिए गए हैं और वहीं से स्टूडेंट्स को मिलेंगे
  • DigiLocker पर मिलेगा Marksheet, Migration और Leaving Certificate
CBSE Class 10th-12th के लिए नया अपडेट, DigiLocker में आएगा रिजल्ट और सर्टिफिकेट, ऐसे मिलेगा PIN
CBSE Class 10 और 12 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है और इस बार भी CBSE ने रिजल्ट को डिजिटल मोड में ही स्टूडेंट्स तक पहुंचाने की तैयारी की है। बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स के लिए DigiLocker एक्सेस PIN स्कूलों को भेज दिए हैं, जिससे बच्चे अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट सीधे DigiLocker ऐप या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, ये 6-digit DigiLocker सिक्योरिटी PINs स्कूलों के जरिए स्टूडेंट्स तक पहुंचाए जा रहे हैं। ये PIN स्टूडेंट के DigiLocker अकाउंट को CBSE के रिकॉर्ड्स से लिंक करने का काम करते हैं। पहली बार लॉगिन के दौरान इन्हीं PINs से वेरिफिकेशन होगा और बाद में स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
 

DigiLocker PIN कैसे मिलेगा?

स्कूल को अपने CBSE लॉगिन से DigiLocker पोर्टल पर जाकर “Login as School” ऑप्शन चुनना होगा। फिर LOC (List of Candidates) क्रेडेंशियल्स डालकर “Download PIN File” पर क्लिक करें। यहां से 10वीं या 12वीं की क्लास चुनकर पूरा PIN फाइल डाउनलोड किया जा सकता है। स्कूल इसके बाद स्टूडेंट्स को पर्सनली ये PIN देंगे।
 

रिजल्ट कैसे चेक करें DigiLocker पर?

जैसे ही CBSE Result 2025 जारी होगा, स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप या वेबसाइट (digitallocker.gov.in) पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और वह PIN डालकर लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स इन डॉक्युमेंट्स को एक्सेस कर पाएंगे:
  • मार्कशीट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

अगर पहले से DigiLocker अकाउंट बना है, तो लॉगिन करके CBSE सेक्शन में जाकर डॉक्युमेंट्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। साथ ही CBSE स्टूडेंट्स को SMS के जरिए भी लॉगिन डिटेल्स भेजेगा।
 

CBSE Result 2025 कहां-कहां से चेक कर सकते हैं?

  • DigiLocker के अलावा, रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकता है:
  • results.cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • cbse.gov.in

इस बार CBSE Result में करीब 39 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में कभी भी लाइव हो सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: CBSE, CBSE results 2025, CBSE results 2025 12th
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »