भारत में कारों के लिए VIP या फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर का बोली लगातार महंगी कीमतों पर बिकना आम हो गया है।
Photo Credit: Unsplash/Andrey Matveev
कार रजिस्ट्रेशन नंबर
भारत में कारों के लिए VIP या फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर का बोली लगातार महंगी कीमतों पर बिकना आम हो गया है। यूनिक कार रजिस्ट्रेशन नंबर के फैंस ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकर अपनी पसंद के नंबर खरीदते हैं। मगर अब सिर्फ नंबरों को लाखों की कीमत में खरीदा गया था, लेकिन अब बात करोड़ों रुपये तक पहुंच गई है। अब कार रजिस्ट्रेशन नंबर इतनी महंगी कीमत में बिका है कि उतने में कई कारों को खरीदा जा सकता है। जी हां हरियाणा में HR88B8888 रजिस्ट्रेशन नंबर आधिकारिक तौर पर भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना है। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को बुधवार को 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया है। आइए जानते हैं कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर में क्या खास है।
हरियाणा में सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा VIP या फैंसी नंबर प्लेट की हर हफ्ते ऑनलाइन नीलामी की जाती है। कार नंबर के लिए हर शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे के बीच बोली लगाई जाती है। ग्राहक अपनी पसंद के नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं और बुधवार शाम 5 बजे तक नतीजे सामने आने तक बोली लगती है। नीलामी आधिकारिक fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन की जाती है।
हरियाणा में इस हफ्ते रजिस्ट्रेशन नंबर HR88B8888 के लिए सबसे ज्यादा 45 आवेदन किए गए। इसके लिए बोली की शुरुआत 50 हजार रुपये से की गई थी। दोपहर 12 बजे बोली की कीमत 88 लाख रुपये पहुंच गई। उसके बाद बोली हर मिनट बढ़ते हुए शाम 5 बजे 1.17 करोड़ रुपये पर आ गई और नंबर बिक गया। आपको बता दें कि बीते हफ्ते रजिस्ट्रेशन नंबर HR22W2222 की कीमत 37.91 लाख रुपये थी।
HR88B8888 एक यूनिक कार रजिस्ट्रेशन नंबर या वीआईपी नंबर है, जिसे ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकर खरीदा गया। HR (राज्य का कोड) का मतलब है कि यह नंबर हरियाणा में रजिस्टर्ड है। 88 से पता चलता है कि यह हरियाणा के किस रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) या जिले में वाहन रजिस्टर्ड है। B का मतलब है कि यह किसी RTO के किस अंदर व्हीकल सीरीज कोड में आता है। 8888 उस कार को दिया गया 4 डिजिटल का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इस नंबर प्लेट की खासियत यह है कि यह 8 की एक सीरीज जैसा दिखता है। इसमें काफी सारे 8 होने की वजह से B भी 8 जैसा दिखता है और सारे नंबर सिर्फ एक जैसे होने के चलते काफी यूनिक दिखता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
1 करोड़ 17 लाख में ऑनलाइन बिका HR88B8888 नंबर, बना भारत का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर
बिना इंटरनेट Google Maps कैसे करें उपयोग, ये है पूरा तरीका
Solar Eclipse: सदी के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की कर लें तैयारी! दिन में होगी काली रात, जानें खास बातें
iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro vs Oppo Find X9: कौन सा फ्लैगशिप आपके लिए रहेगा बेहतर?