715 KM की रेंज से लैस BYD की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स लीक

BYD केवल इस मॉडल पर काम नहीं कर रही है। एक अन्य मॉडल पर भी काम चल रहा है, जिसकी रेंज 610 किलोमीटर होगी, लेकिन दोनों नए वेरिएंट में 85.44KWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 फरवरी 2022 14:16 IST
ख़ास बातें
  • BYD Han EV का मौजूदा मॉडल 605 km की रेंज देने में सक्षम है
  • अपकमिंग रिफ्रेश्ड मॉडल 715 km की जबरदस्त रेंज से लैस होगा
  • एक कम रेंज वाले मॉडल पर भी हो रहा है काम, जो डुअल मोटर्स से लैस आएगा

BYD Han EV के मौजूदा मॉडल की रेंज 605 किलोमीटर है

BYD के पास चीन में इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) का बड़ा बेड़ा है। चीनी वाहन निर्माता को घरेलू बाज़ार में सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric vehicles) बनाने के लिए जाना जाता है। आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BYD नई Han EV पर भी काम कर रही है, जो लॉन्ग रेंज से लैस होगी। यह मौजूदा Han इलेक्ट्रिक कार का रिफ्रेश्ड मॉडल होगा। रिपोर्ट में ईवी को लेकर मिली कई जानकारियों को शेयर किया गया है।

ITHome की रिपोर्ट (via Gizmochina) में चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा न्यू एनर्जी व्हीकल मॉडल (NEV) के लेटेस्ट बैच की लिस्ट का हवाला देते हुए अपकमिंग Han EV के बारे में कुछ जानकारियां मुहैया कराई गई है दिलचस्प जानकारी सामने आई। नई हान इलेक्ट्रिक कार को बेहतर रेंज के साथ उतारा जाएगा। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Han EV का मौजूदा मॉडल 605 km की रेंज देने में सक्षम है। लिस्ट में मौजूद जानकारी के अनुसार, अपकमिंग रिफ्रेश्ड मॉडल 715 km की जबरदस्त रेंज से लैस होगा। 

रिपोर्ट आगे बताती है कि ऑटोमोबाइल कंपनी केवल इस मॉडल पर काम नहीं कर रही है। एक अन्य मॉडल पर भी काम चल रहा है, जिसकी रेंज 610 किलोमीटर होगी, लेकिन दोनों नए वेरिएंट में 85.44KWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा।
 

Photo Credit: IT HOME


कम रेंज वाला मॉडल डुअल मोटर्स से लैस आता है, जिसमें एक मोटर फ्रंट और एक बैक में फिट होगी। इसमें आगे वाली मोटर 180kW क्षमता की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि पीछे फिट की गई मोटर कथित तौर पर 200kW क्षमता की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगी। दूसरी ओर, 715 किलोमीटर रेंज वाला मॉडल 180kW क्षमता की मैक्सिमम पावर और 350nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल मोटर के साथ आएगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कार का डिज़ाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा, लेकिन फ्रंट ग्रिल को थोड़ा बड़ा किया गया है। कीमत, उपलब्धता और फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन क्योंकि मॉडल NEV की लिस्ट में इन मॉडल को शामिल किया गया है, ऐसे में हम आने वाले समय में इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Han EV, Han Electric car, BYD Han, BYD Han Electric Car
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo ने लॉन्च किया Y04s, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4R 5G की भारत में कल शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. WhatsApp ने भारत में बैन किए 98 लाख से ज्यादा एकाउंट्स, गलत इस्तेमाल, नुकसान की थी आशंका
  3. Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत
  4. Infinix GT 30 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट
  5. Tesla ने भारत में इंस्टॉल किया पहला Supercharger स्टेशन, चार्जिंग की कीमत 14 रुपये से शुरू
  6. Vivo ने लॉन्च किया Y04s, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Apple को मिली 'Apple' नाम की टक्कर, अब कोर्ट में होगा मुकाबला!
  8. Vivo Y400 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Honor Play 70 Plus हुआ लॉन्च: 12GB रैम, 7000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज फोन को खरीदें इस कीमत पर
  10. UPI यूजर्स हो जाएं अलर्ट! बैलेंस चेक और ऑटोपे पर लिमिट, फुल लिस्ट यहां पढ़ें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.