हम सभी जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत लाखों में है। खबर लिखने तक इसकी कीमत 60 हजार डॉलर के भी पार थी। रविवार, 11 अप्रैल को बिटकॉइन की कीमत 59,989 डॉलर थी और आज इसकी कीमत 60,141.90 डॉलर (करीब 45 लाख रुपये) पर पहुंच गई है। 25 मार्च को बिटकॉइन की कीमत 51,325 डॉलर (लगभग 37.2 लाख रुपये) थी। यह 18 दिनों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
सोमवार, 12 अप्रैल को खबर लिखने तक Bitcoin की कीमत 60,141.90 डॉलर (करीब 45 लाख रुपये) पर पहुंच गई। बिटकॉइन की इस साल की सबसे कम कीमत 4 जनवरी को रिकॉर्ड हुई थी, जब बिटकॉइन 27,734 डॉलर (लगभग 20.7 लाख रुपये) पर था। अप्रैल महीने में सबसे कम कीमत 55,995 डॉलर (लगभग 41.6 लाख रुपये) रिकॉर्ड की गई थी। इस साल बिटकॉइन 60 हज़ार रुपये के पार 18 मार्च को पहुंचा था।
Bitcoin की कीमत में यह उछाल हाल में बड़े निवेशकों के बिटकॉइन की ओर रुख करने की वजह से हो सकता है। कई बड़े व्यापारियों ने बिटकॉइन को कानूनी बनाने के ऊपर इच्छा भी जताई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी Elon Musk, जो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla के भी मालिक हैं, ने ट्वीट कर यह तक कह दिया कि उनकी Tesla कार को Bitcoin के बदले खरीदा जा सकता है। उन्होंने अपने कई ट्वीट में Bitcoin और Dogecoin क्रिप्टोकरंसी का ज़िक्र किया हुआ है।
बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है, जो पूरी तरह से डिजिटल करंसी है। यह करंसी क्रिप्टोग्राफी नियमों पर काम करती है। बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी और तब से इसकी कीमतों में बस उछाल आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आने वाले समय में इसकी कीमत 4 लाख डॉलर (लगभग 2.98 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है। बिटकॉइन की शुरुआत Satoshi Nakamoto (सतोशी नाकोमोटो) नाम के शख्स ने की थी।