भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की प्रकिया में तेजी आ रही है। सरकार के साथ-साथ निजी कंपनियां भी अपने बेढ़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर रही हैं। ऐसा ही एक उदाहरण Switch Mobility और Chalo के बीच हुई एक साझेदारी है, जिसके तहत Hinduja Group के प्रमुख ब्रांड Ashok Leyland की इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन, स्विच मोबिलिटी ने देश भर में 5,000 इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करने के लिए ट्रांस्पोर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी Chalo के साथ हाथ मिलाया है।
समाचार एजेंसी PTI के
अनुसार, Switch Mobility और Chalo के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर प्रारंभिक तीन वर्षों की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं। इस साझेदारी के तहत स्विच मोबिलिटी 5,000 इलेक्ट्रिक बसें चलों को मुहैया कराएगी, जिनकी तैनाती देश भर में होगी। साझेदारी के तहत, दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से उन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करने के लिए निवेश करेंगे जहां Chalo मौजूद है।
रिपोर्ट का कहना है कि Chalo लाइव बस ट्रैकिंग, डिजिटल टिकट और ट्रैवल प्लान जैसी सुविधाएं प्रदान करने वाले अपने कंज्यूमर टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन तैनात करने के साथ-साथ रूट, फ्रीक्वेंसी, टाइम टेबल और किराए भी निर्धारित करेगी। वहीं, दूसरी ओर Switch की जिम्मेदारियों में इन इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई और रखरखाव शामिल हैं।
स्विच मोबिलिटी इंडिया के सीईओ महेश बाबू ने एक बयान में कहा, "5,000 इलेक्ट्रिक बसों की यह महत्वपूर्ण साझेदारी निश्चित रूप से किफायती, आरामदायक, परेशानी मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों तक पहुंच खोलेगी।"
वहीं, चलो के सह-संस्थापक और सीईओ मोहित दुबे ने कहा, "पिछले साल, हमने अपने तीन शहरों में 1,000 नई बसें जोड़ने के लिए एक परियोजना को अंतिम रूप दिया था। आज, हम 5 गुना बड़े पैमाने पर स्विच के साथ साझेदारी करके खुश हैं।"