WWDC 2025: Apple का एनुअल इवेंट 9 जून से! iPhone 17 Air, iOS 19 से उठ सकता है पर्दा

WWDC 2025 इवेंट 9 जून से 13 जून तक चलेगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • WWDC 2025 इवेंट जून में 9 तारीख से 13 तारीख तक चलेगा
  • इवेंट में एप्पल सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट एडवांसमेंट पर रोशनी डाली जाएगी
  • नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी
WWDC 2025: Apple का एनुअल इवेंट 9 जून से! iPhone 17 Air, iOS 19 से उठ सकता है पर्दा

WWDC 2025 कंपनी के वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स पर 9 जून से शुरू होगा।

Photo Credit: Apple

Apple अपना वार्षिक इवेंट, वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 (WWDC 2025) जून में आयोजित करने जा रही है। इवेंट में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है। कंपनी ने WWDC 2025 के लिए तारीख भी घोषित कर दी हैं। इवेंट 9 जून से शुरू होगा और 13 जून तक चलेगा। Apple ने यहां पर यह नहीं बताया है कि इवेंट में वह कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। लेकिन पिछले कुछ समय से अफवाहों में कई प्रोडक्ट्स हैं जो इस इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से पेश किए जा सकते हैं। इनमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स भी शामिल होंगे। iOS 19 के लॉन्च के कयास भी लग रहे हैं। इसके अलावा Apple Intelligence, iPhone 17 Air के बारे में भी कुछ खुलासे कंपनी की ओर से संभव हैं। 

Apple का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 (WWDC 2025) इवेंट जून में 9 तारीख से 13 तारीख तक चलेगा। कंपनी ने इवेंट की घोषणा करते हुए कहा कि WWDC 2025 सभी डेवलपर्स के लिए फ्री रहेगा। इवेंट में एप्पल सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट एडवांसमेंट पर रोशनी डाली जाएगी। कंपनी ने कहा कि वह डेवलपर्स को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। इवेंट में उन्हें एपल एक्सपर्ट्स के रूबरू होने का मौका मिलेगा, साथ ही नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। 

इवेंट को देखने के लिए यूजर्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल का रुख कर सकते हैं। Apple ने इवेंट के दौरान पेश किए जाने प्रोडक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले कुछ समय से कई प्रोडक्ट्स को लेकर अफवाहें बाजार में हैं। इनमें जिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोडकट्स के लॉन्च की संभावना है, हम आपको यहां उनके बारे में संक्षिप्त में बता रहे हैं। 

iOS 19 
WWDC 2025 में कंपनी iOS 19 को पेश कर सकती है। इसमें नया इंटरफेस आ सकता है जो एपल के पूरे ईकोसिस्टम को फ्रेश लुक दे सकता है। कंपनी नए कस्टमाइजेशन विकल्प जोड़ सकती है, विजेट्स का विस्तार हो सकता है, कैमरा ऐप को रीडिजाइन किया जा सकता है। फोटो और वीडियो मोड के लिए नए टॉगल शामिल किए जा सकते हैं। 

Apple Intelligence
Apple Intelligence इस इवेंट में चर्चा का मुख्य विषय रह सकता है। कंपनी ने पिछले इवेंट में एपल इंटेलिजेंस के कई फीचर्स रिवील किए थे जो कि अभी तक रोल आउट नहीं किए गए हैं। कंपनी को इसमें देर लग रही है जिसके कारण उसे कुछ कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। 

iPhone 17 
iPhone 17 सीरीज का लॉन्च अभी काफी दूर है। लेकिन कयास है कि WWDC 2025 में सीरीज के स्मार्टफोन iPhone 17 Air के बारे में कुछ बातों का खुलासा कंपनी कर सकती है। हालांकि इतनी जल्दी कंपनी किसी डिवाइस के बारे में खुलासा करने से बचती है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि हल्की-फुल्की जानकारी इस डिवाइस के बारे में बाहर आ सकती है। आखिरकार iPhone 17 Air कंपनी का सबसे स्लिम फोन है, इसलिए संभावना है कि कंपनी इसकी झलक दिखा सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »