• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • आनंद महिंद्रा ने Elon Musk को दिखाई ‘ओरिज‍नल टेस्‍ला कार’, बिना Google Map कराती है सफर

आनंद महिंद्रा ने Elon Musk को दिखाई ‘ओरिज‍नल टेस्‍ला कार’, बिना Google Map कराती है सफर

उनके ट्वीट किसी मौजूदा घटनाक्रम से जुड़े होते हैं और हल्‍के-फुल्‍के मजाक के साथ अपनी बात कहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने Elon Musk को दिखाई ‘ओरिज‍नल टेस्‍ला कार’, बिना Google Map कराती है सफर

सेल्‍फ ड्राइविंग विषय पर आधारित इस ट्वीट से आनंद महिंद्रा ने यह बताने की कोशिश की है कि भारत में सदियों पहले से ऐसा व्‍हीकल इस्‍तेमाल होता आ रहा है

ख़ास बातें
  • आनंद महिंद्रा ने बैलगाड़ी की तस्‍वीर शेयर की
  • उसे एलन मस्‍क को टैग किया
  • अपने ट्वीट में मस्‍क ने लिखा, वापस भविष्‍य में
विज्ञापन
सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले अरबपति बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। उनके ट्वीट किसी मौजूदा घटनाक्रम से जुड़े होते हैं और हल्‍के-फुल्‍के मजाक के साथ अपनी बात कहते हैं। प्रेरणा देने वाले ट्वीट्स भी वह करते हैं, जिन्‍हें हजारों की संख्‍या में रिट्वीट और लाइक्‍स मिलते हैं। ऐसा ही एक ट्वीट बीते दिनों भी देखने को मिला, जिसे उन्‍होंने टेस्‍ला (Tesla) के सीईओ  एलन मस्‍क (Elon Musk) को टैग किया था। इलेक्ट्रिक व्‍हीकल विषय पर आधारित इस ट्वीट से आनंद महिंद्रा ने यह बताने की कोशिश की है कि भारत में सदियों पहले से ऐसा व्‍हीकल इस्‍तेमाल होता आ रहा है, जो ना तो ईंधन की खपत करता है और ना पर्यावरण को प्रदूषित करता है। यह व्‍हीकल सेल्‍फ ड्राइविंग मोड में भी चलता है और अपने यात्रियों को सुकून भरा सफर कराते हुए उनकी मंजिल तक पहुंचाता है।      

दुनियाभर में तेल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक गाडि़यों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग इनके बारे में गंभीरता से सोचने लगे हैं। एलन मस्‍क जिस टेस्‍ला के सीईओ हैं, वह भी इलेक्ट्रिक गाड़‍ियां बनाती हैं। ऐसे में आनंद महिंद्रा ने एक बैलगाड़ी की तस्‍वीर ट्वीट करते हुए उसे एलन मस्‍क को टैग किया और लिखा, वापस भविष्‍य में…।
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में जिस तस्‍वीर को शेयर किया है, वह किसी वॉट्सऐप मैसेज का स्‍क्रीनशॉट लगती है। इस मैसेज में मजाकिया अंदाज के साथ बैलगाड़ी को ओरिज‍िनल टेस्‍ला व्‍हीकल बताया गया है। कहा गया है कि इसे इस्‍तेमाल करने के लिए किसी गूगल मैप की जरूरत नहीं, ईंधन भी नहीं चाहिए। कोई पॉल्‍यूशन नहीं होता और यह फुल सेल्‍फ ड्राइविंग मोड में चलती है। आगे लिखा गया है कि घर या ऑफ‍िस को सेट कीजिए, आराम कीजिए और अपने गंतव्‍य तक पहुंच जाइए। 

जाहिर तौर पर यह एक मजाकिया संदेश है, जो आमतौर पर वॉट्सऐप ग्रुप्‍स में शेयर होता है। आनंद महिंद्रा ने इसे एलन मस्‍क को टैग किया। यह ट्वीट और स्‍क्रीनशॉट अब वायरल हो रहा है। इसे हजारों बार रिट्वीट किया जा चुका है और लाखों लाइक्‍स मिले हैं। हालांकि इस ट्वीट पर एलन मस्‍क की कोई प्रतिक्रिया हमें नहीं दिखाई दी।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tesla, Elon Musk, Anand Mahindra tweet, EV, Electric car, tesla car
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »