जब आपको किसी के द्वारा मैसेज में फ्लाइट नंबर भेज जाता है तो iOS इसकी पहचान करता है और क्लिक करने वाला लिंक बना देता है।
फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।
Photo Credit: Unsplash/John McArthur
अगर आप अपने लिए एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं या फिर किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को पिक करने के लिए एयरपोर्ट जा रहे हैं तो ऐसे में एप्पल का बिल्ट इन फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम काफी मददगार साबित होता है। यह कुछ क्लिक्स और टैप में iOS और macOS के जरिए रियल टाइम फ्लाइट स्टेटस से लेकर अन्य जानकारी प्रदान करता है। एप्पल का डाटा डिटेक्टर मैसेजेस और सर्च रिजल्ट में फ्लाइट नंबर को पहचान कर काम करता है। यह फीचर अपने आप फ्लाइट के समय, देरी और गेट की जानकारी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को अपने डिवाइस पर फ्लाइट ट्रैक करने में मदद मिलती है। आइए एप्पल के फ्लाइट ट्रैकिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone मैसेज के जरिए रीयल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग: जब आपको किसी के द्वारा मैसेज में फ्लाइट नंबर भेज जाता है तो iOS इसकी पहचान करता है और क्लिक करने वाला लिंक बना देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी ने मैसेज में "Akasa Air QP1801" भेजा है तो आपको फ्लाइट नंबर हाइलाइट हुआ नजर आएगा। अंडरलाइन किए गए फ्लाइट नंबर को प्रेस करके रखना है। उसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा और आपको उस समय फ्लाइट की कंडीशन दिखाने वाला मैप नजर आएगा। जरूरी जानकारी के लिए "प्रीव्यू फ्लाइट" बटन पर टैप करना है। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लाइट नंबर के साथ हमेशा एयरलाइन का पूरा नाम लिखना चाहिए। जैसे कि सिर्फ QP1801 के बजाय Akasa Air QP1801 लिखना है।
iPhone सर्च के जरिए फ्लाइट ट्रैकिंग: सबसे पहले आपको होम स्क्रीन में जाकर सर्च बार खोलना है। उसके बाद अपना फ्लाइट नंबर जैसे कि "IndiGo 6E2307" या "Air India AI116" दर्ज करना है। इससे फ्लाइट की जानकारी देखना आसान हो जाता है। इससे आपको अपने ट्रैवल प्लान बनाने में भी मदद मिलती है। फ्लाइट से संबंधित जरूरी जानकारी देखने के लिए यह प्रभावी तरीका है।
Mac पर फ्लाइट ट्रैक करना: Mac पर स्पॉटलाइट सर्च के जरिए से डाटा डिटेक्शन फीचर्स उपलब्ध हैं। स्पॉटलाइट खोलने के लिए कमांड + स्पेसबार प्रेस करना है। फ्लाइट नंबर दर्ज करना है। उसके बाद समय, स्थान और गेट की जानकारी जैसी डिटेल्स देख पाएंगे। यह फ्लाइट ट्रैकिंग को आसान बनाता है। Mac पर मैसेजेस से यह जानकारी देखने के लिए अंडरलाइन किए गए फ्लाइट नंबर पर राइट-क्लिक करना है और प्रीव्यू फ्लाइट का चयन करना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी