अगर आप वीडियो देख रहे हैं, वेब ब्राउज कर रहे हों या ऐप्स डाउनलोड कर रहे और उसमें बहुत ज्यादा समय लग रहा है तो यह बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला हो सकता है। कई बार कमजोर सिग्नल, नेटवर्क कंजेशन, डिवाइस सेटिंग्स और राउटर की दिक्कतों के चलते वाई-फाई स्लो हो सकता है। हालांकि, अधिकतर दिक्कतों को कुछ आसान तरीकों से ठीक किया जा सकता है। यहां हम आपको एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर वाई-फाई स्पीड बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिनके जरिए आप तेज स्पीड वापस पा सकेंगे।
सबसे पहले आजमाएं ये तरीके
- राउटर करें रीबूट: अपने राउटर का प्लग निकालें, 30-60 सेकेंड तक इंतजार करें और उसे वापस प्लग इन करें। इससे नेटवर्क की गड़बड़ी को दूर करने के लिए थोड़ा आराम मिलता है।
- फोन करें रीस्टार्ट: अपने फोन को ऑफ करके फिर से ऑन करें। इससे बैकएंड पर चीजों को रीसेट करके अजीबोगरीब कनेक्शन दिक्कतें ठीक हो सकती हैं।
- वाई-फई टॉगल करें: अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग में जाएं, उसे कुछ सेकंड के लिए ऑफ करें, फिर वापस ऑन करें। इससे कनेक्शन रिफ्रेश होता है।
- सिर्फ वाई-फाई में दिक्कत है या नहीं: यह देखने के लिए मोबाइल डाटा पर स्विच करें कि इंटरनेट स्पीड तेज हुई। अगर होती है तो दिक्कत आपके वाई-फाई में है। यह चेक करने के लिए कि दिक्कत आपके फोन में है या नेटवर्क में तो उसी वाई-फाई से किसी अन्य डिवाइस को कनेक्ट करके चेक करें।
सिग्नल को मजबूत बनाने के लिए ये तरीके अपनाएं
- राउटर के नजदीक रहें: आप राउटर से जितने दूर होंगे, सिग्नल उतना ही खराब होगा। अपने राउटर के पास जाएं और देखें कि क्या इससे स्पीड तेज होती है।
- राउटर को स्मार्ट तरीके से रखें: अपने राउटर को घर के बीचों-बीच रखें। दीवारों या फर्नीचर से दूर रखें और ऊंचाई के लिए किसी शेल्फ पर रखें। दीवारें और फर्श सिग्नल को पूरी तरह से रोक सकते हैं।
- एक्सटेंडर या मेश सिस्टम: अगर आपका घर बड़ा है या कई फ्लोर हैं तो वाई-फाई एक्सटेंडर या मेश नेटवर्क से सिग्नल को अपनी जरूरत के हिसाब से हर जगह फैला सकते हैं।
वाई-फाई स्लो होने पर ये तरीके भी आजमाएं
- अपना वीपीएन चेक करें: एन्क्रिप्शन की वजह से VPN स्लो कर सकते हैं। कई VPN ऐप आपके फोन ऑन करने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं, इसलिए ऐप में जाकर इसे बंद करें। आईफोन भी वीपीएन को सपोर्ट करते हैं, इसलिए सेटिंग्स में जाकर VPN टॉगल करके देखें कि स्पीड में सुधार होता है या नहीं।
- नया राउटर लें: पुराने राउटर वाई-फाई 6 जैसे एडवांस वाई-फाई स्टैंडर्ड को मैनेज नहीं कर सकते। नए मॉडल से काफी सुधार हो सकता है।
- अपने ISP को करें कॉल: अगर इससे भी ठीक नहीं होता है तो दिक्कत आपके इंटरनेट प्रोवाइडर की ओर हो सकती है। आउटेज को चेक करने या प्लान बैंडविड्थ की दिक्कत के लिए उन्हें कॉल करें।
- स्पीड टेस्ट करें: एंड्रॉइड या आईओएस पर Ookla स्पीडटेस्ट जैसे ऐप का उपयोग करके अपनी वाई-फाई स्पीड को ठीक होने से पहले और बाद में चेक करें।
- हार्डवेयर दिक्कतों को देखें: कई बार ऐसा हो सकता है कि आपके फोन का वाई-फाई एंटीना खराब हो। यह चेक करने के लिए अपना सिम किसी दूसरे फोन में डालें। अगर स्पीड ठीक होती है तो फोन को रिपेयर करवाएं।