कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स

टेक्नोलॉजी के इस दौरान में फोन की एक्टिविटी को अपने कंप्यूटर से मैनेज करना काफी मददगार है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 24 अक्टूबर 2025 14:18 IST
ख़ास बातें
  • विंडोज यूजर्स अपने सिस्टम पर कॉल, टेक्स्ट और नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
  • फोन की एक्टिविटी को अपने कंप्यूटर से मैनेज करना काफी मददगार है।
  • Microsoft का फोन लिंक ऐप, पीसी और फोन को लिंक करने में मदद करता है।

पीसी पर एंड्रॉयड फोन को एक्सेस किया जा सकता है।

Photo Credit: Unsplash/Plann

अगर आप मोबाइल पर आने वाली नोटिफिकेशन से बार-बार परेशान होते हैं या फिर रोजाना अपडेट देखने के लिए फोन उठाने में आलस करते हैं तो अब आपको इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। टेक्नोलॉजी के इस दौरान में फोन की एक्टिविटी को अपने कंप्यूटर से मैनेज करना काफी मददगार है। विंडोज यूजर्स अपने सिस्टम पर कॉल, टेक्स्ट और नोटिफिकेशन पा सकते हैं। Microsoft का फोन लिंक एप्लिकेशन इसमें मदद प्रदान करता है, जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन और आपके विंडोज 0 या 11 पीसी के बीच की दूरी कम होती है। फोन लिंक यूजर्स के मोबाइल कम्युनिकेशन और नोटिफिकेशन को सीधे डेस्कटॉप पर प्रदान करता है। यह टूल यूजर्स को कॉल करने और रिसिव करने, टेक्स्ट का जवाब देने, नोटिफिकेशन मैनेज करने और अपने एंड्रॉयड डिवाइस से रिसेंट फोटो को एक्सेस करने की सुविधा देता है। आइए Android फोन को विंडोज पीसी से कनेक्ट करने के बारे में जानते हैं।

Android फोन को विंडोज पीसी से कैसे करें कनेक्ट: 

फोन लिंक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको चेक करना है कि आपका पीसी विंडोज 10 मई 2019 अपडेट या उसके बाद के वर्जन पर काम करता हो। वहीं आपका एंड्रॉइड डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 (नूगा) या उसके बाद के वर्जन पर चलता हो। आपके पीसी पर फोन लिक और आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर लिंक टू विंडोज जैसे ऐप्स का होना जरूरी है। अपने पीसी और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर एक ही माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करना होगा। फोन लिंक वाई-फाई, मोबाइल डाटा या इंस्टेंट हॉटस्पॉट के जरिए कनेक्ट होता है। वाई-फाई के लिए दोनों डिवाइस पास में होने चाहिए, ऑन होने चाहिए और एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट होने चाहिए। अगर आप एक नया विंडोज पीसी सेटअप कर रहे हैं, तो आपको हैंड्स-फ्री नोटिफिकेशन के लिए अपने फोन को अपने सिस्टम से कनेक्ट करने का प्रॉम्प्ट मिलेगा।

  • सबसे पहले विंडोज टास्कबार के सर्च बॉक्स में जाकर फोन लिंक टाइप करना है और ऐप को खोलना है। फिर आपको अपने डिवाइस के टाइप के तौर पर एंड्रॉइड का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करना होगा। यह ध्यान देना है कि वही अकाउंट आपके एंड्रॉयड फोन पर भी उपयोग होता है।
  • अब आपको पीसी स्क्रीन पर एक लिंक (aka.ms/yourpc) नजर आएगा। अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर एक वेब ब्राउजर खोलना है और लिंक टू विंडोज कंपैनियन ऐप इंस्टॉल करने या खोलने के लिए इस लिंक को दर्ज करना है।
  • अपने पीसी के जैसे माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का उपयोग करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर लिंक टू विंडोज ऐप में साइन इन करना है। फिर ऐप एक QR कोड स्कैनर डिस्प्ले करेगी।
  • फिर आपको अपने पीसी पर वापस जाना है और "आई हेव द लिंक टू विंडोज ऐप इंस्टॉल ऑ माय फोन" बॉक्स को चेक करना है और फिर पेयर विद QR कोड का चयन करना है।
  • आपके अपने पीसी स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड नजर आएगा। इस कोड को स्कैन करने के लिए अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर मौजूद ऐप के कैमरे का उपयोग करना है।
  • लिंक होने के बाद आपका एंड्रॉइड डिवाइस आपको कई डिवाइस परमिशन प्रदान करने के लिए कहेगा। यह फोन लिंक के लिएजरूरी है, जिससे वह आपके पीसी पर आपके फोन का कंटेंट और फंक्शन तक एक्सेस प्रदान करेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  3. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  4. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  5. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  2. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
  3. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  4. Cloudflare Outage: Groww, Canva, BookMyShow के साथ ठप्प पड़े कई ऐप्स और वेबसाइट्स!
  5. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  6. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं चलाते इंटरनेट! बताया था हैरान करने वाला अमेरिकी कनेक्शन
  7. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
  8. आपके लैपटॉप, PC में है छिपा हुआ मुफ्त एंटीवायरस, ऐसे करें यूज
  9. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
  10. भारत में Apple Watch में आया 'जान बचाने वाला' फीचर! जानें इसके बारे में
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.