टेक्नोलॉजी के इस दौरान में फोन की एक्टिविटी को अपने कंप्यूटर से मैनेज करना काफी मददगार है।
पीसी पर एंड्रॉयड फोन को एक्सेस किया जा सकता है।
Photo Credit: Unsplash/Plann
अगर आप मोबाइल पर आने वाली नोटिफिकेशन से बार-बार परेशान होते हैं या फिर रोजाना अपडेट देखने के लिए फोन उठाने में आलस करते हैं तो अब आपको इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। टेक्नोलॉजी के इस दौरान में फोन की एक्टिविटी को अपने कंप्यूटर से मैनेज करना काफी मददगार है। विंडोज यूजर्स अपने सिस्टम पर कॉल, टेक्स्ट और नोटिफिकेशन पा सकते हैं। Microsoft का फोन लिंक एप्लिकेशन इसमें मदद प्रदान करता है, जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन और आपके विंडोज 0 या 11 पीसी के बीच की दूरी कम होती है। फोन लिंक यूजर्स के मोबाइल कम्युनिकेशन और नोटिफिकेशन को सीधे डेस्कटॉप पर प्रदान करता है। यह टूल यूजर्स को कॉल करने और रिसिव करने, टेक्स्ट का जवाब देने, नोटिफिकेशन मैनेज करने और अपने एंड्रॉयड डिवाइस से रिसेंट फोटो को एक्सेस करने की सुविधा देता है। आइए Android फोन को विंडोज पीसी से कनेक्ट करने के बारे में जानते हैं।
फोन लिंक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको चेक करना है कि आपका पीसी विंडोज 10 मई 2019 अपडेट या उसके बाद के वर्जन पर काम करता हो। वहीं आपका एंड्रॉइड डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 (नूगा) या उसके बाद के वर्जन पर चलता हो। आपके पीसी पर फोन लिक और आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर लिंक टू विंडोज जैसे ऐप्स का होना जरूरी है। अपने पीसी और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर एक ही माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करना होगा। फोन लिंक वाई-फाई, मोबाइल डाटा या इंस्टेंट हॉटस्पॉट के जरिए कनेक्ट होता है। वाई-फाई के लिए दोनों डिवाइस पास में होने चाहिए, ऑन होने चाहिए और एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट होने चाहिए। अगर आप एक नया विंडोज पीसी सेटअप कर रहे हैं, तो आपको हैंड्स-फ्री नोटिफिकेशन के लिए अपने फोन को अपने सिस्टम से कनेक्ट करने का प्रॉम्प्ट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी