नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट

आधार में अपना नया एड्रेस अपडेट आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 अक्टूबर 2025 14:18 IST
ख़ास बातें
  • नया एड्रेस अपडेट आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
  • myaadhaar.uidai.gov.in आधार का ऑनलाइन पोर्टल है।
  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर का स्टेटस नियमित रूप से चेक करते रहें।

UIDAI ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आधार अपडेट करना काफी सरल है।

जब हम अपने घर को छोड़कर किसी दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं तो घर के साथ उसका पता भी बदल जाता है। घर का पता हमारी जिंदगी से जुड़ी अनेक चीजों में इस्तेमाल होता है। चाहे वो ऑनलाइन सामान मंगवाना हो, बिजली, पानी आदि का कनेक्शन लेना हो। जब घर का पता बदलता है तो वो सिर्फ रहने के लिए नहीं बदलता है, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग, जरूरी डॉक्यूमेंट्स में भी यह बदल जाता है। ऐसे में आधार कार्ड भी हमारी जिंदगी का अहम दस्तावेज है जिसमें आपका पता अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है। 

घर शिफ्ट करने पर आपको आधार कार्ड में भी अपना पता बदलवाने की जरूरत होती है। इसलिए अन्य जगहों पर एड्रेस अपडेट करने के साथ-साथ आप आधार कार्ड में भी अपना नया एड्रेस जरूर अपडेट करें। यहां पर हम आपको आधार कार्ड में नया पता अपडेट करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। 

आधार में ऐसे अपडेट करें नए घर का पता 
आधार में अपना नया एड्रेस अपडेट आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। UIDAI ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आधार अपडेट करना काफी सरल है। इसका आसान तरीका हम आपको स्टेप बाय स्टेप यहां पर बताएंगे। 

  • सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा जो आधार का ऑनलाइन पोर्टल है और पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। 
  • आधार पोर्टल में आने के बाद आप My Aadhaar ऑप्शन पर जाएं और Update Your Aadhaar पर क्लिक करें। यहां पर Update Aadhaar Online को चुनें। 
  • यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करवाएं। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे भरकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एड्रेस अपडेट का विकल्प चुनें। 
  • एड्रेस अपडेट में नए एड्रेस डिटेल भर दें। 
  • इसके साथ में अपने एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अपलोड करते समय निर्देशों का पालन करते रहें। 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट करें। 
  • इसके बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा जिसके माध्यम से आप एड्रेस अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

सर्विस रिक्वेस्ट नंबर का स्टेटस नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि आप एड्रेस अपडेट होने की पुष्टि कर सकें। एड्रेस अपडेट होने के बाद आपको वर्तमान स्टेटस में दिख जाएगा कि आपके घर का नया पता आधार में दर्ज हो चुका है। इस तरह आप आसानी से अपने घर का पता आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. Cloudflare Outage: Groww, Canva, BookMyShow के साथ ठप्प पड़े कई ऐप्स और वेबसाइट्स!
  3. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  4. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  2. Cloudflare Outage: Groww, Canva, BookMyShow के साथ ठप्प पड़े कई ऐप्स और वेबसाइट्स!
  3. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं चलाते इंटरनेट! बताया था हैरान करने वाला अमेरिकी कनेक्शन
  5. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
  6. आपके लैपटॉप, PC में है छिपा हुआ मुफ्त एंटीवायरस, ऐसे करें यूज
  7. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
  8. भारत में Apple Watch में आया 'जान बचाने वाला' फीचर! जानें इसके बारे में
  9. 'चांद की रेत' से रॉकेट को पावर! अंतरिक्ष कंपनी Blue Origin ने बनाई AI पावर्ड बैटरी
  10. Realme P4x 5G vs Moto G67 Power 5G vs Redmi 15 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.