अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह बात आपको पता ही होगी कि सिर्फ टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को कितनी लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
दिल्ली मेट्रो की टिकट ऑनलाइन बुक हो सकती हैं।
Photo Credit: DMRC
अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह बात आपको पता ही होगी कि सिर्फ टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को कितनी लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है, खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले समय और कुछ स्टेशन पर लाइन बहुत ज्यादा लंबी हो जाती है। समय की बचत इस दौर में बहुत ज्यादा जरूरी है और में यात्रा के दौरान तनाव से बचने के लिए भी टिकटिंग का नया तरीका बहुत जरूरी हो गया है। अब यात्री Uber के जरिए नए तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं। लोकप्रिय राइड-हेलिंग ऐप का मेट्रो टिकटिंग फीचर कुछ ही टैप में सीधे अपने फोन से मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ Uber डेली की यात्राओं को और भी आसान बनाना चाहता है। यहां हम आपको Uber के मेट्रो टिकटिंग फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से घर बैठे टिकट बुक कर पाएंगे।
सबसे पहले आपको Uber ऐप खोलना है। अगर ऐप अपडेट नहीं है तो इसका लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर सकते हैं।
अब आपको स्क्रीन पर या सर्विस में मेट्रो टिकट आइकन पर जाना है।
उसके बाद ड्रॉपडाउन से अपना स्टार्टिंग प्वाइंट/डेस्टिनेशन स्टेशन का चयन करना है।
आगे बढ़ने से पहले फेयर और रूट को कंफर्म करना है।
अब आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
आप अपना टिकट एक्सेस कर सकते हैं। आपका टिकट ऐप में एक क्यूआर कोड के तौर पर नजर आएगा। आप इसे मेट्रो गेट पर स्कैन करके यात्रा कर सकते हैं।
Uber मेट्रो टिकटिंग के फायदे
Uber मेट्रो टिकटिंग के लिए यात्रियों को टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं और इसे कहीं से भी बुक कर सकते हैं। स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट लेकर समय की बचत की जा सकती है। यात्री अपनी मेट्रो यात्रा और आखिरी मील की यात्रा के लिए ऑटो/मोटरसाइकिल सब एक ही ऐप में बुक कर सकते हैं। यात्री सिर्फ ऐप के जरिए ही छूट पा सकते हैं। टिकट खरीद के लिए आसान और सुरक्षित UPI भुगतान कर सकते हैं। फिलहाल Uber की मेट्रो टिकटिंग सुविधा दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस सुविधा को अन्य शहरों में भी शुरू करने का प्लान बना रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी