चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने अब Xiaomi TV ES Pro 86 इंच मॉडल लॉन्च करने के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। Xiaomi बीते कुछ सालों से चीन में नंबर 1 स्मार्ट टीवी ब्रांड के रूप में बरकरार है। कंपनी के स्मार्ट टीवी की बड़ी रेंज घरेलू बाजार के काफी ज्यादा लोकप्रिय है।
Xiaomi TV ES Pro 86 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Xiaomi TV ES Pro 86 इंच में 86 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 94 प्रतिशत वाइड कलर गेमुट है। डिस्प्ले में 94.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100-लेवल पार्टीशन बैकलाइट, 4096-लेवल प्रिसिजन डिमिंग और 1000nits पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले 120Hz MEMC मोशन कंपंसेशन, 1 बिलियन ओरिजिनल कलर डिस्प्ले और E≈2 को भी सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट टीवी में एक लाइट सेंसर से भी दिया गया है जो कि ऑटोमैटिकली एंबिएंट लाइट को सेंस करता है और स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजेस्ट करता है।
गेमिंग लवर्स के लिए Xiaomi TV ES Pro 86 इंच में HDMI 2.1 इंटरफेस दिया गया है, VRR वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ALLM ऑटोमैटिक लो लेटेंसी को सपोर्ट करता है और 4ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। गेम और मूवी व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए Xiaomi के इस स्मार्ट टीवी में दो बिल्ट-इन 15W हाई-पावर स्पीकर्स के साथ 8 यूनिट इंडिपेंडेंट ड्यूल-फ्रीक्वेंसी और डॉल्बी साउंड सपोर्ट दिया गया है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर A73 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी MIUI TV पर काम करता है और Xiao Ai के इंटेलीजेंट फार फील्ड वॉयस कंट्रोल मेनस्ट्रीम स्क्रीन प्रोजेक्शन प्रोटोकॉल्स को कवर करता है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, Mac और Mi TV एसिस्टेंट स्क्रीनकास्टिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB पोर्ट, AV इनपुट, S/PDIF, एंटीना और नेटवर्क केबल इंटरफेस दिया गया है।
Xiaomi TV ES Pro 86 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi TV ES Pro 86 की कीमत 8,499 yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 98,883 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी चीन में बिक्री के लिए 31 मई से उपलब्ध हो जाएगा।