Xiaomi ने यूरोपीय मार्केट के लिए Xiaomi Smart Band 7 को लॉन्च किया है। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने तीन और प्रोडक्ट्स को भी पेश किया है, जिसमें स्मार्ट टीवी की Xiaomi TV A2 सीरीज शामिल थी। आइए कंपनी के इन नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इनमें क्या कुछ दिया गया है और कैसे फीचर्स हैं।
Xiaomi TV A2 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
मई के आखिर में Xiaomi ने Fire TV इंटरफेस के साथ Amazon के Fire OS पर चलने वाली Xiaomi TV F2 सीरीज को पेश किया है। एक माह से भी कम समय के बाद कंपनी अब Xiaomi TV A2 सीरीज को Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लेकर आई है। Xiaomi TV A2 लाइनअप 4 साइज में आती है, जिसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच शामिल हैं। वहीं Xiaomi TV F2 में तीन स्क्रीन साइज मिलते हैं, जिसमें 32 इंच शामिल नहीं है। सभी साइज के वर्जन एक एलईडी-बैकलिट एलसीडी पैनल को सपोर्ट करते हैं। 32 इंच के मॉडल के अलावा जिसमें एचडी-रेडी 1366 x 768 पिक्सल है। बाकि वेरिएंट 4K 3840 x 2160 कैनवास से लैस है। ये सभी 60Hz रिफ्रेश रेट और 178° व्यूइंग एंगल से लैस हैं। हालांकि 4K मॉडल 10-बिट कलर डेप्थ, MEMC, HDR10, HLG और Dolby विजन को भी सपोर्ट करते हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ARM Cortex-A55 कोर वाले क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है। मगर 32 इंच वेरिएंट में अन्य मॉडल्स जैसे कि ARM Mali G52 MP2 के बजाय एक इंफ्रेरर ARM Mali G31 MP2 GPU है। इसके अलावा इन सभी में मैटल फ्रेम के साथ एक यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, 2 यूएसबी 2.0, एवी कम्पोजिट, ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और सीआई स्लॉट दिया गया है। 4K मॉडल में 3 HDMI (1 x eARC) और ड्यूल बैंड वाई-फाई मिलता है, लेकिन HD मॉडल में 2 HDMI (1 x eARC), DTMB पोर्ट और सिंगल बैंड वाई-फाई दिया गया है। हालांकि ये सभी डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट करते हैं। 32 इंच के मॉडल में अन्य जैसे 2 x 12W स्पीकर के बजाय 2 x 10W स्पीकर हैं। सभी वेरिएंट Google एसिस्टेंट, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, मिराकास्ट और मुख्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi TV A2 Series की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi ने अभी तक सिर्फ 55-इंच वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। Xiaomi TV A2 का यह वर्जन यूरोप में €529 यानी कि 43,739 रुपये में उपलब्ध होगा। उपलब्धता की बात करें तो इसको लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं अन्य छोटे मॉडल की कीमत कम होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।