Xiaomi ने साउंड डिवाइसेज में नया Xiaomi Sound Outdoor Speaker भारत में लॉन्च किया है। इसमें 30W का आउटपुट दिया गया है। यह डुअल सबवूफर रेडिएटर्स से लैस है जो कि रिच और डाइनेमिक साउंड देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वजन में हल्का है और 597g का है। स्पीकर में 2600mAh की बैटरी मिलती है। यह 12 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Sound Outdoor Speaker price
Xiaomi के नए
Sound Outdoor स्पीकर की कीमत 3499 रुपये है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। सेल 13 दिसंबर से शुरू होने की बात कही गई है।
Xiaomi Sound Outdoor Speaker specifications
Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर में डुअल सबवूफर रेडिएटर्स मिलते हैं। इसमें 30W का आउटपुट दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह रिच और डाइनेमिक साउंड देने के लिए डिजाइन किया गया है। स्पीकर में Bluetooth v5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। यह 25 मीटर की रेंज तक कनेक्टिविटी प्रदान करता है। स्पीकर में स्टीरिओ पेअरिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह मल्टीस्पीकर सेटअप को सपोर्ट करता है। हैंड्स फ्री कॉलिंग फीचर भी यहां मिल जाता है। स्पीकर को कंपनी ने वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया है जिसके लिए इसे IP67 रेटिंग दी गई है।
इसके अलावा इसमें डाइनेमिक इक्विलिब्रियम दिया गया है जो नेचरल ऑडियो के लिए फ्रिक्वेंसी को खुद ही एडजस्ट कर लेता है। इसमें स्मार्ट वॉल्यूम बैलेंस फीचर भी दिया गया है। लो वॉल्यूम पर भी यह क्लियर साउंड पैदा कर सकता है। कंपनी का दावा है कि कॉम्पेक्ट साइज के बावजूद यह डीप बेस पैदा करता है।
स्पीकर में 2600mAh की बैटरी मिलती है। यह 12 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है जो कि 50% वॉल्यूम के साथ बताया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें 15W टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पूरी तरह से चार्ज होने में इसे 2.5 घंटे का समय लगता है। इसमें रबर का लैनयार्ड केबल भी मिल जाता है जो ब्लू, रेड और ओरेंज में कलर्स में आता है। इसकी मदद से स्पीकर की पोर्टेबिलिटी बढ़ जाती है। यह वजन में हल्का है और 597g का है। इसके डाइमेंशन 196.6mm x 68mm x 66mm के हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें