भारत की टेलीविज़न निर्माता कंपनी वीयू ने किफायती दरों में स्मार्ट टेलीविज़न की पेशकश की है। प्रीमियमस्मार्ट टीवी रेंज में चार मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं- 32 इंच (एचडी रिज़ॉल्यूशन, 20,000 रुपये), 40 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन, 30,000 रुपये), 50 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन, 42,000 रुपये) और 55 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन, 52,000 रुपये)। इच्छुक ग्राहक इन स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
नए टीवी रेंज की सबसे अहम खासियत स्मार्ट कनेक्टिविटी है जिसकी मदद से यूज़र बिल्ट-इन ब्राउज़र में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन स्क्रीन को टीवी पर मिरर कर सकते हैं। चुनिंदा ऐप को इस्तेमाल करना भी संभव है जो कंटेंट मुहैया कराते हैं। इन टेलीविजन सेट में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, फेसबुक और एक्यूवेदर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा इन टीवी सेट के रिमोट कंट्रोल में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के लिए अलग से बटन मौजूद रहेंगे। यह फ़ीचर वीयू स्मार्ट टीवी का भी हिस्सा रहा था।
नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करते वक्त वीयू टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ और डिज़ाइन हेड देविता सराफ ने कहा, "हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां अच्छी क्वालिटी और इंटरटेनमेंट कंटेंट के कारण भौगोलिक सीमाएं खत्म हो रही हैं। टीवी को इडियट बॉक्स का नाम दिया गया है। इसलिए हमारी कोशिश इसे थोड़ा स्मार्ट बनाने की है। कुछ नया करने की चाहत में हमने प्रीमियमस्मार्ट टीवी बनाया जो क्वाड-कोर इंटरनेट वीडियो प्रोसेसर से लैस है।''
लॉन्च इवेंट में अमित बंसल ने कहा, "देश का प्रमुख ई-कॉमर्स रिटेल स्टोर होने के नाते हमारा काम ब्रांड को प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है ताकि वे भारतीय लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सके।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।