UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर लॉन्च, 16W साउंड के साथ 6 घंटे चलेगी बैटरी

UBON ने भारतीय बाजार में अपने ऑडियो लाइनअप में विस्तार करते हुए UBON SP-70 Deluxe Gold Edition को लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी है।
  • UBON SP-70 Deluxe Gold Edition 16W आउटपुट (8W x 2) प्रदान करता है।
  • UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर की कीमत 2,299 रुपये है।
UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर लॉन्च, 16W साउंड के साथ 6 घंटे चलेगी बैटरी

UBON SP-70 Deluxe Gold Edition में 2000mAh की बैटरी है।

Photo Credit: UBON

UBON ने भारतीय बाजार में अपने ऑडियो लाइनअप में विस्तार करते हुए UBON SP-70 Deluxe Gold Edition को लॉन्च कर दिया है। यह प्रीमियम मेड-इन-इंडिया वायरलेस स्पीकर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो पावर और स्टाइल एक साथ प्रदान करता है। यह पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर दमदार 16W आउटपुट (8W x 2) प्रदान करता है, जिससे इमर्सिव और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो अनुभव सुनिश्चित होता है। आइए UBON SP-70 Deluxe Gold Edition के बारे में विस्तार से जानते हैं।


UBON SP-70 Deluxe Gold Edition Price


कीमत की बात की जाए तो UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर की कीमत 2,299 रुपये है। यह वायरलेस स्पीकर बिक्री के लिए विभिन्न रिटेल स्टोर के साथ-साथ UBON की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।


UBON SP-70 Deluxe Gold Edition Features


UBON SP-70 Deluxe Gold Edition वायरलेस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 6 घंटे तक बिना रुके म्यूजिक प्रदान करती है। इस स्पीकर को लंबे समय तक चलने वाले परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। यह स्पीकर 16W आउटपुट (8W x 2) प्रदान करता है। यह यूएसबी, टीएफ कार्ड और FM रेडियो समेत मल्टी-मोड कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट का बेहतर साथी है। स्पीकर का प्रीमियम गोल्ड-फिनिश डिजाइन बेहतर फील प्रदान करता है जो इसे किसी भी सेटअप के लिए एक स्टाइलिश सेटअप बनाता है।  अपने बेहतर बिल्ड, एडवांस साउंड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ SP-70 Deluxe Gold Edition ऑडियो इंडस्ट्री में नए फीचर्स प्रदान करता है।

लॉन्च पर बात करते हुए UBON के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर मंदीप अरोड़ा ने कहा कि "UBON में हम अपने ग्राहकों के लिए ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करते हैं। SP-70 Deluxe Gold Edition  वायरलेस स्पीकर क्वालिटी, स्टाइल और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपने पावरफुल साउंड,प्रीमियम क्राफ्ट्समेनशिप और दमदार फीचर्स के साथ यह स्पीकर बेहतर सुनने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक ब्रांड के तौर पर UBON हर घर के लिए हाई क्वालिटी वाले ऑडियो स्पीकर बनाने के लिए काम कर रहा है जो कि आपके म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के तरीके को बदल देता है।"

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Wireless Speaker
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »