65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

Thomson Masterclass Mini LED Google TV में 6-स्पीकर सेटअप है जिसमें 108W आउटपुट मिलता है। इसमें टॉप-फायरिंग डुअल सबवूफर और Blaupunkt की Magic Sound टेक्नोलॉजी शामिल है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 जुलाई 2025 13:29 IST
ख़ास बातें
  • Thomson ने भारत में लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच Mini LED Google TV
  • 4K QD डिस्प्ले, 540 डिमिंग जोन और 1500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट
  • Dolby Atmos और Blaupunkt Magic Sound के साथ 108W साउंड आउटपुट

Thomson Masterclass Series TV के 65-इंच मॉडल की मूल कीमत 64,999 रुपये है

Photo Credit: Thomson

Thomson ने भारत में अपनी Masterclass Series का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में Mini LED Google TV मॉडल्स शामिल हैं। दोनों टीवी में फ्रेमलेस मेटालिक बॉडी दी गई है और ये Quantum Dot टेक्नोलॉजी और Mini LED बैकलाइट के साथ आते हैं। डिस्प्ले 4K रिजॉल्यूशन (3840×2160 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 540 लोकल डिमिंग जोन के साथ 1500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

Thomson Masterclass Mini LED Google TV सीरीज को Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया गया है। 65-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 61,999 रुपये है, जो लॉन्च ऑफर के खत्म होने के बाद 64,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, 75-इंच वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये रखी गई है।

इन नए Thomson टीवी में Quantum Dot लेयर के साथ IPS LCD पैनल दिया गया है। टीवी में HDR10, HLG और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। साथ ही Ultra Wide Color Gamut और 1.1 बिलियन कलर सपोर्ट के साथ विजुअल एक्सपीरियंस और भी रिच हो जाता है। Smart Eye Shield टेक्नोलॉजी के तहत फ्लिकर-फ्री डिस्प्ले और लो ब्लू लाइट आउटपुट भी दिया गया है, जिससे आंखों पर कम असर होता है।

TV में 6-स्पीकर सेटअप है जिसमें 108W आउटपुट मिलता है। इसमें टॉप-फायरिंग डुअल सबवूफर और Blaupunkt की Magic Sound टेक्नोलॉजी शामिल है। Dolby Atmos और Dolby Digital Plus जैसे ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट भी इनबिल्ट है, जिससे सिनेमेटिक साउंड क्वालिटी मिलने का दावा किया गया है।

Thomson का यह टीवी MediaTek AiPQ प्रोसेसर और Mali-G52 GPU के साथ आते हैं। इसमें 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर रन करता है और इसमें Chromecast, Google Assistant और Apple AirPlay का भी सपोर्ट है। यूजर्स को 10,000+ ऐप्स की एक्सेस मिलने का दावा किया गया है, जिनमें Netflix, Prime Video, YouTube, JioCinema आदि शामिल हैं।
Advertisement

गेमिंग के लिए 120Hz MEMC, Auto Low Latency Mode (ALLM) और Variable Refresh Rate (VRR) का सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी में ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, तीन HDMI पोर्ट्स (ARC, CEC) और दो USB पोर्ट्स शामिल हैं।

 

Thomson के इन नए टीवी की क्या कीमत है?

65-इंच मॉडल की मूल कीमत 64,999 है, लेकिन इसे शुरुआत में 61,999 रुपये में बेचा जाएगा। 75-इंच वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये रखी गई है।

ये टीवी कहां से खरीदे जा सकते हैं?

Thomson Masterclass Series टीवी Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं।

क्या ये टीवी Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं?

हां, दोनों टीवी Dolby Vision डिस्प्ले और Dolby Atmos ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट करते हैं।

क्या इसमें गेमिंग के लिए स्पेशल फीचर्स मिलते हैं?

हां, टीवी में 120Hz MEMC, ALLM (Auto Low Latency Mode) और VRR (Variable Refresh Rate) का सपोर्ट है।

इस टीवी का साउंड आउटपुट कितना है?

इसमें 108W का 6-स्पीकर सेटअप मिलता है जिसमें टॉप फायरिंग सबवूफर और Magic Sound टेक्नोलॉजी भी शामिल है।

कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है इन टीवी में?

ये दोनों टीवी Google TV OS पर रन करते हैं और Chromecast, AirPlay, Google Assistant भी सपोर्ट करते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  2. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  4. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  5. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  6. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  7. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को, कैसे देखें लाइव स्ट्रीम, ये फोन होगा लॉन्च
  9. Realme 15T में मिल सकता है 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, जल्द होगा लॉन्च
  10. ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF, आ रहा है EPFO 3.0, यहां जानिए 5 बड़े बदलाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.