लॉन्च से ठीक पहले Realme Smart TV 4K की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन्स की भी मिली जानकारी

दोनों ही मॉडल में वॉइस असिस्टेंस का फीचर दिया गया है। लीक हुई स्पेसिफिकेशन के मुताबिक दोनों ही मॉडल्स में क्वाड कोर मीडियाटेक एसओसी प्रोसेसर होगा और यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित होंगे।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 31 मई 2021 12:32 IST
ख़ास बातें
  • Realme Smart TV 4K एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा
  • 28 हजार से 30 हजार के बीच हो सकती है शुरुआती कीमत
  • इन टीवी में मीडियाटेक प्रोसेसर हो सकता है

Realme Smart TV 4K में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट होगा।

Realme Smart TV 4K की स्पेसिफिकेशन इसके लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। यह टीवी आज यानि कि 31 मई को लॉन्च होना है। कंपनी इसके 43 इंच और 50 इंच के मॉडल लॉन्च करेगी। दोनों ही मॉडल में वॉइस असिस्टेंस का फीचर दिया गया है। लीक हुई स्पेसिफिकेशन के मुताबिक दोनों ही मॉडल्स में क्वाड कोर मीडियाटेक एसओसी प्रोसेसर होगा और यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित होंगे। इनमें Bluetooth v5 और ड्यूल बैंड वाइ-फाई भी हो सकता है। दोनों ही टीवी 4K रिजोल्यूशन के साथ 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ होंगे। 
 

Realme Smart TV 4K price in India (expected)

टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने Realmetimes के साथ मिलकर इसकी कीमत संबंधी डीटेल साझा की है। इसका 43 इंच मॉडल 28 हजार से 30 हजार रुपये के बीच की कीमत में आ सकता है। जबकि इसका 50 इंच वाला मॉडल 33 हजार से 35 हजार रुपये के बीच हो सकता है। 
 

Realme Smart TV 4K specifications (expected)

रिपोर्ट में टीवी की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन भी बताई गई हैं। Realme Smart TV 4K के दोनों ही मॉडल्स में क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर हो सकता है और यह टीवी एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा। चिपसेट का कौन सा मॉडल इस टीवी में दिया गया है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। टीवी में इनबिल्ट क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन होगा जिससे कि सही कलर रिप्रोडक्शन सामने आएगा। दोनों ही टीवी में 4K रिजोल्यूशन के साथ 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल और 1.07 बिलियन कलर्स हैं। टीवी में डॉल्बी विज़न टेक्नोलॉजी भी हो सकती है। 

ऑडियो के लिए टीवी में 24 वॉट के क्वाड स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos और DTS HD सपोर्ट के साथ हो सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इन टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एवी (AV) आउट पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और एक ट्यूनर पोर्ट हो सकता है। इनमें Bluetooth v5 और ड्यूल बैंड वाइ-फाई भी हो सकता है। 43 इंच के मॉडल को 100 वॉट की पावर खपत के लिए रेट किया गया है जबकि 50 इंच के मॉडल में यह 200 वॉट है। 

रियलमी ने अभी डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, वॉइस असिस्टेंस और साइज को छोड़कर इसकी कीमत या अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। Realme Smart TV 4K को 31 मई दोपहर 12.30 बजे कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर लॉन्च किया जाएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.