Realme Smart TV 4K 43 इंच टीवी को कंपनी द्वारा टीज़ किया गया है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के माध्यम से टीवी की एक तस्वीर साझा की है, हालांकि टीवी के नाम के अलावा उन्होंने टीवी से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। फिलहाल, Realme तीन स्मार्ट टीवी मॉडल्स भारत में पेश करती है, और तीनों में से कोई भी 43 इंच 4K सेगमेंट में शामिल नहीं है जो कि जल्द ही अब दस्तक देगा। रियलमी ने फिलहाल रियलमी स्मार्ट टीवी 4के 43 इंच टीवी की कीमत व उपलब्धता संबंधी जानकारी भी नहीं दी है।
जैसे कि हमने पहले बताया
Realme भारत में तीन टीवी मॉडल्स पेश करती है जिसमें
Realme Smart TV 32 इंच एचडी रेडी डिस्प्ले मॉडल,
Realme Smart TV 43 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले और
Realme Smart TV SLED 55 इंच 4K डिस्प्ले शामिल है। वहीं, अब माधव सेठ ने
ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि 43 इंच के साइज़ का नया टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ दस्तक देगा। यह टीवी भारत में भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में साझा की गई तस्वीर में टीवी के ऊपरी हिस्से और किनारों पर पतले बेजल्स देख सकते हैं।
रियलमी स्मार्ट टीवी 43 इंच टीवी SLED टेक्नोलॉजी के साथ आता सकता है, जो कि फिलहाल कंपनी के 55 इंच वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में अगले महीनें कई टीवी लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें 50 इंच मॉडल भी शामिल है जिसे भी माधव सेठ द्वारा टीज़ किया गया है। पिछले हफ्ते एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट कर 49 इंच और 50 इंट टीवी के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में सेठ ने
कहा था "अगला महीना कैसा रहेगा?" जिससे संकेत मिलता है कि रियलमी कई स्क्रीन साइज़ के टीवी भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है।
Realme मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने खुलासा नहीं कि है कि वह फोन कौन-सा होगा जिसमें कंपनी ये प्रोसेसर देगी, माना जा रहा है कि यह
Realme GT Neo हो सकता है, जो कि चीन में पिछले महीने
लॉन्च हुआ था। यह फोन डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर व कई प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा जैसे 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा, 5जी और 65वॉट चार्जिंग सपोर्ट आदि।