OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन से भी पतले होंगे OnePlus के नए स्मार्ट टीवी

आगामी OnePlus Smart TV की प्री-बुकिंग Amazon India वेबसाइट पर हो रही है। कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक प्री-बुकिंग के जरिए वनप्लस टीवी की खरीदारी करेंगे, उन्हें Acko के द्वारा दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी जो कि एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी है।

विज्ञापन
Abhik Sengupta, अपडेटेड: 26 जून 2020 12:28 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus Smart TV देगा 50 प्रतिशत गहरा बेस
  • वनप्लस टीवी लाइनअप की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम
  • वनप्लस टीवी में फीचर किया गया है कार्बन फाइबर बैक

OnePlus Smart TV लाइनअप के प्रोडक्ट बजट रेंज के होंगे

OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने आगामी OnePlus TV मॉडल्स के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह टीवी कंपनी के OnePlus 8 सीरीज़ स्मार्टफोन से भी पतला होगा। जी हां, पीट लाउ ने ऑनलाइन पब्लिकेशन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आगामी वनप्लस टीवी मॉडल्स के दो प्रमुख स्तंभ होंगे, वो हैं- डिज़ाइन और यूज़र एक्सपीरियंस। इसी इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वनप्लस टीवी में 6.9 एमएम अल्ट्रा-थिन बॉडी फीचर की जाएगी, जो इसे कंपनी के फ्लैगशिप वनप्लस 8 सीरीज़ स्मार्टफोन से भी पतला बनाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वनप्लस स्मार्ट टीवी यूज़र्स को 50 प्रतिशत अधिक गहरा बैस ऑफर करेगा। वनप्लस का यह किफायती स्मार्ट टीवी लाइनअप भारत में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही खुलासा किया था कि इस स्मार्ट टीवी मॉडल की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।  

आगामी OnePlus TV के डिज़ाइन के बारे में बात करते हुए पीट लाउ ने Android Central को बताया कि नये टीवी में पतले बेजल्स के साथ 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो फीचर किया जाएगा। यह जानकारी वनप्लस के सीईओ ने बुधवार को भी ट्वीट करके दी थी। लाउ ने यह भी कहा कि टीवी के स्पीकर्स में इनोवेटिव अकूस्टिक अरेंजमेंट दिया गया है, जहां इन्हें 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसके कारण कंपनी टीवी में दो बड़े फुल-रेंज स्पीकर फिट कर सकी, जिससे लाउ ने नोटिस किया कि इस वजह से बेस 50 प्रतिशत और गहरा हो गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आगामी टीवी में कार्बन फाइबर पैटर्न बैक दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus TV Q1 सीरीज़ की तरह ही है।

सीईओ ने एंड्रॉयड सेंट्रल को बताया कि उन्होंने नए वनप्लस टीवी के लिए एक अनोखे कार्बन फाइबर का निर्माण किया है।

यूज़र एक्सपीरियंस की बात करें, तो लाउ ने किसी खास फीचर का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर उल्लेख किया कि वनप्लस का उद्देश्य स्मार्ट टीवी प्रोडक्ट के लिए 'स्टैंडर्ड सेट' करना है। अपने पिछले हफ्ते के एक ट्वीट में उन्होंने खुलासा किया था कि वनप्लस टीवी सिनेमैटिक डिस्प्ले और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करेगा और इसमें Netflix पहले से इंस्टॉल होगा।

जून के शुरुआत में लाउ ने साझा किया था कि वनप्लस टीवी मॉडल्स "इनोवेटिव गामा इंज़न" और DCI-P3 कलर गामुट के 93 प्रतिशत कवरेज के साथ आएंगे। वनप्लस का यह नया स्मार्ट टीवी 32 इंच (model number 32HA0A00) और 43 इंच (model number 43FA0A00) वेरिएंट में लॉन्च किए जाएंगे।
Advertisement
 

OnePlus Smart TV pricing, availability

फिलहाल, नए वनप्लस टीवी की प्री-बुकिंग Amazon India वेबसाइट पर हो रही है। कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक प्री-बुकिंग के जरिए वनप्लस टीवी की खरीदारी करेंगे, उन्हें Acko के द्वारा दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी जो कि एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी है।

जैसा कि हमने पहले बताया आगामी वनप्लस टीवी लाइनअप की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम है।
Advertisement
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

55.00 इंच

स्क्रीन टाइप

QLED

डाइमेंशन

1223.7 x 706 50.6mm

ओएस

Android Based

स्मार्ट टीवी

हां

रिज़ॉल्यूशन स्टैंडर्ड

4K
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , OnePlus, OnePlus TV, Pete Lau
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  2. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  3. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  4. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  5. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  6. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  7. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  8. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  9. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  10. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.