LG OLED evo G5, OLED evo C5 स्मार्ट टीवी 97, 83, 77, 65, 55, 48, 42 इंच डिस्प्ले के साथ पेश, जानें कीमत

LG इलेक्ट्रॉनिक्स यूएसए ने अपने 2025 OLED evo G5 और OLED evo C5 TV को पेश कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 12 मार्च 2025 16:51 IST
ख़ास बातें
  • LG ने 2025 OLED evo G5 और OLED evo C5 TV को पेश कर दिया है।
  • LG OLED evo G5 के 97 इंच की कीमत $24,999 (लगभग 21,80,770 रुपये) है।
  • LG OLED evo C5 के 83 इंच मॉडल की कीमत $5,399 (लगभग 4,70,977 रुपये) है।

LG OLED evo G5 में 97 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: LG

LG इलेक्ट्रॉनिक्स यूएसए ने अपने 2025 OLED evo G5 और OLED evo C5 TV को पेश कर दिया है, इसके साथ ही कीमत और उपलब्धता की पुष्टि हो गई है। दोनों मॉडल अब LG.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बाद में LG के ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आने वाले समय में अन्य OLED मॉडल की घोषणा की जाएगी। सीमित समय के लिए LG.com पर चुनिंदा LG OLED TV प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक फ्री वॉल माउंटिंग या स्टैंड सेटअप और चुनिंदा LG साउंडबार पर $200 (लगभग 17,446 रुपये) तक की बचत पा सकते हैं। आइए LG OLED evo G5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


LG OLED evo G5 Features


LG OLED evo G5 में Alpha 11 AI प्रोसेसर Gen2 है, जो पिछले OLED evo G4 के मुकाबले में ब्राइटनेस में 45% की ग्रोथ प्रदान करता है। ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट टेक्नोलॉजी और AI बेस्ड पिक्चर एन्हांसमेंट के साथ G5 को कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डार्क ब्लैक और ज्यादा सटीक कलर के लिए परफेक्ट ब्लैक और परफेक्ट कलर सर्टिफिकेशन रखता है।

webOS 25 स्मार्ट प्लेटफॉर्म AI कैपेसिटी के साथ एक पर्सनलाइज यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है। G5 ऑप्टिमाइज पिक्चर और ऑडियो के लिए एम्बिएंट लाइट कम्पेंसेशन, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और एआई साउंड प्रो के साथ फिल्ममेकर मोड का भी सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए G5 में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K, NVIDIA G-SYNC, AMD FreeSync प्रीमियम और VRR सपोर्ट शामिल है। कंपनी टीवी के साथ 5 साल की पैनल वारंटी प्रदान कर रही है। यह टीवी 5 साइज में उपलब्ध है।


LG OLED evo G5 Price


LG OLED evo G5 के 97 इंच मॉडल की कीमत $24,999 (लगभग 21,80,770 रुपये), 83 इंच मॉडल की कीमत $6,499 (5,66,922 रुपये), 77 इंच मॉडल की कीमत $4,499 (लगभग 3,92,458 रुपये), 65 इंच मॉडल की कीमत $3,399 (लगभग 2,96,492 रुपये) और 55 इंच मॉडल की कीमत $2,599 (लगभग 2,26,709 रुपये) है। टीवी मार्च, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों मॉडल अब LG.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।


LG OLED evo C5 Features


LG OLED evo C5 सीरीज में अल्फा 9 AI प्रोसेसर जेन 8 पर बेस्ड ब्राइटनेस बूस्टर टेक्नोलॉजी है। यह डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो का सपोर्ट करता है, जो विजुअल को बेहतर बनाने और वर्चुअल 11.1.2 चैनल ऑडियो बनाने में मदद करता है। AI पिक्चर/साउंड विजार्ड यूजर्स की प्राथमिकताओं के आधार पर सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली एडजेस्ट करता है। गेमिंग के लिए C5 में 144Hz वाली 4K डिस्प्ले है। कम इनपुट लैग, VRR सपोर्ट और VESA ClearMR 9000 सर्टिफिकेशन का सपोर्ट करता है। अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन इसे अलग-अलग होम सेटिंग्स में फिट होने देता है।


Advertisement
LG OLED evo C5 Price


LG OLED evo C5 के 83 इंच मॉडल की कीमत $5,399 (लगभग 4,70,977 रुपये), 77 इंच मॉडल की कीमत $3,699 (लगभग 3,22,679 रुपये), 65 इंच मॉडल की कीमत $2,699 (लगभग 3,22,679 रुपये), 55 इंच मॉडल की कीमत $1,999 (लगभग 1,74,381 रुपये), 48 इंच मॉडल की कीमत $1,599 (लगभग 1,39,487 रुपये) और 42 इंच मॉडल की कीमत $1,399 (लगभग 1,22,040 रुपये) है। टीवी बिक्री के लिए मार्च, 2025 से उपलब्ध होगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. e-Aadhaar App: घर बैठे कर सकेंगे आधार में ये सारे अपडेट, आ रहा नया मोबाइल ऐप
  2. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  3. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. Vivo Y19s 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  2. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  3. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  4. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  5. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  6. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  7. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  8. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  9. 10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  10. Vivo Y19s 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.