Itel ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में नई L-सीरीज के तहत L3265 और L4365 शामिल हो गए हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में ये दोनों ही टीवी एक दूसरे से काफी अलग हैं, जिन्हें ग्राहक किफायती दामों में अपना बना सकते हैं। यहां हम आपको Itel के इन दो नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार बता रहे हैं।
Itel L3265 और L4365 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Itel L3265 की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं L4365 की कीमत 16,599 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों ही टीवी कंपनी की
वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं।
लॉन्च पर बात करते हुए Transsion India ने कहा कि "itel में हम ग्राहकों के लिए बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान करने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि हमने Linux टीवी तैयार किए हैं जो एंटरटेनमेंट ऑप्शन की एक बड़ी रेंज के साथ किफायती समाधान प्रदान करते हैं।"
Itel L3265: Itel L3265 में 32 इंच की एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो कि 250 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। Itel L3265 दो 12W बॉक्स स्पीकर से लैस हैं जिन्हें डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें इनबिल्ट मल्टी सेनेरियो साउंड इफेक्ट्स मिलते हैं। टीवी में स्लिम बेजल हैं और साथ में स्टैंड आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Itel L3265 में 1.5GHz क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इस टीवी में Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। स्टोरेज के लिए 512MB RAM और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह
Itel टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट है। यह टीवी Amazon Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 और समेत अन्य प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स के साथ आता है। टीवी में स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है।
Itel L4365: Itel L4365 में 43 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि FHD रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है और इसमें 300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
स्मार्ट टीवी में स्लिम बेजल हैं। यह स्टैंड के साथ आता है।
Itel L4365 दो 12W बॉक्स स्पीकर से लैस हैं जिन्हें डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें इनबिल्ट मल्टी सेनेरियो साउंड इफेक्ट्स मिलते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो L4365 में 1.8GHz क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ Mali G31 MP2 GPU है। स्टोरेज के लिए 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह टीवी कूलिटा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। यह Amazon Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 आदि ऐप्स के साथ आता है।