भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज यानि 4 दिसंबर से वनडे मैच सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। भारत-बांग्लादेशन वनडे सीरीज के भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। टीम में उप कप्तान के एल राहुल भी वापस लौट आए हैं। साथ ही विराट कोहली भी मैच में खेलेंगे। वहीं, बांग्लादेश की टीम की कप्तानी लिटन दास कर रहे हैं। उन्होंने तमीम इकबाल की जगह ली है जो फिलहाल चोट के कारण आराम पर हैं। बांग्लादेश में यह वनडे सीरीज काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया 7 साल के बाद फिर से बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज में भिड़ने जा रही है। आखिरी बार टीम ने बांग्लादेश में 2015 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीरीज खेली थी जिसमें टीम सीरीज को 1-2 से हार गई थी।
IND vs BAN 1st ODI 2022 कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला वनडे मैच आज रविवार, यानि 4 दिसंबर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BAN 1st ODI 2022 कितने बजे होगा शुरू?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से होगी। मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानि 11 बजे के करीब होगा।
IND vs BAN 1st ODI 2022 कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए इस बार प्लेटफॉर्म बदल दिया गया है। इस मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स या अमेजन प्राइम पर नहीं देख पाएंगे, इस मैच का प्रसारण सोनी के स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा। मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर देख सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप मैच को इंटरनेट के माध्यम से किसी ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी सोनी का ही विकल्प है। आप Sony Liv ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
वनडे के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11लिट्टन दास (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, यासिर ऑल चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदउल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, काजी नुरुल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।