IND vs AUS 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और फाइनल टेस्ट मैच आज गुरूवार, 9 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है। इसके पहले के दो मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी और लगने लगा था कि भारत ट्रॉफी को अपने नाम आसानी से कर लेगा। लेकिन अब पासा पलट चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच जीतकर गेम का रुख मोड़ दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और फाइनल मैच को आप अपने घर बैठे टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि डिवाइसेज पर लाइव देख सकते हैं। जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच?
2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज, 9 मार्च से शुरू होगा। यह मैच 13 मार्च तक चलेगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच?
2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच?
2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 9 बजे से होगा।
TV पर किन चैनल्स पर मैच प्रसारित होगा?
2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर प्रसारित होगा।
मोबाइल, पीसी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच?
2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।