26 जनवरी को भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में अब तक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर धांसू सेल का आयोजन कर चुकी हैं। अन्य टेक कंपनियां भी सेल में डिस्काउंट प्रदान कर ही है और इसी बीच 26 जनवरी को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर Haier ने अपने सेल की घोषणा की है, जिसमें प्रोडक्ट्स की रेंज पर विशेष ऑफर प्रदान किया जाएगा। इस दौरान धांसू डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को विभिन्न पेमेंट ऑप्शन का लाभ मिलेगा। विभिन्न ऑफर्स के साथ हायर प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। आइए हायर रिपब्लिक डे सेल पर मिलने वाली डील्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑफर में सभी हायर प्रोडक्ट जैसे कि रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, रोबोट वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव ओवन समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर 25 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक पे 1 रुपये और टेक हायर होम ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे कम डाउन पेमेंट देकर होम एप्लायंसेज को कम दाम में घर लाने की सुविधा मिलती है।
Haier पेमेंट को आसान बनाने के लिए 994 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ 36 महीने तक के पेमेंट ऑप्शन की पेशकश कर रहा है। चुनिंदा डिवाइसेज एक्सटेंडेड वारंटी का भी लाभ दिया जा रहा है। ये ऑफर हायर रिटेल स्टोर्स और हायर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर
उपलब्ध हैं। ग्राहक गणतंत्र दिवस की अवधि के दौरान अपने डिवाइसेज को अपग्रेड करने के लिए बेस्ट डील्स पा सकते हैं।