GST कम: Samsung, Sony जैसे ब्रांड्स के 75 इंच स्मार्ट TV अब 8 हजार से भी ज्यादा सस्ते होंगे!

भारत में जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी को राहत देते हुए कई उत्पादों से जीएसटी को घटाया है और अब सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही लागू होंगी।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 4 सितंबर 2025 10:20 IST
ख़ास बातें
  • Sony Bravia 2 II 75 inch TV फ्लिपकार्ट पर 1,26,990 रुपये में लिस्ट है।
  • Samsung Vivid Pro 75 inch TV फ्लिपकार्ट पर 1,05,990 रुपये में लिस्ट है।
  • Blaupunkt 75 inch Smart TV फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में लिस्टेड है।

75 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Photo Credit: Unsplash/Kevin Woblick

भारत में जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी को राहत देते हुए कई उत्पादों से जीएसटी को घटाया है और अब सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही लागू होंगी। वहीं लग्जरी उत्पादों पर जीएसटी 40 प्रतिशत रहेगा। आज हम 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी पर बात कर रहे हैं जो कि आज घरों की आम जरूरत में से एक हैं। 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी पर सरकार ने 28 प्रतिशत जीएसटी को कम करके 18 प्रतिशत कर दिया है। यानी कि अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 22 सितंबर के बाद खरीदारी करने पर भारी बचत हो सकती है।

यहां हम आपको सैमसंग, शाओमी से लेकर पांच 75 इंच स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सस्ते में खरीद पाएंगे। हालांकि यह सस्ती कीमत तभी लागू होंगी जब कंपनियां जीएसटी का पूरा बेनिफिट्स कंंज्यूमर को दें। यह कंपनियों पर निर्भर करेगा कि वह कम जीएसटी से होने वाले लाभ को कितना कस्टमर्स को देती है।

Samsung Vivid Pro 75 inch Smart TV
Samsung Vivid Pro 75 inch Smart TV फ्लिपकार्ट पर 1,05,990 रुपये में लिस्टेड किया गया है। Samsung Vivid Pro 75 inch Smart Tizen TV में 75 इंच की Ultra HD (4K) डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। 

उदाहरण के तौर पर Samsung Vivid Pro 75 inch Smart Tizen TV अभी 1,05,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस टीवी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगती है, जो कि 22 सितंबर से घटकर 18 प्रतिशत हो जाएगी। फिलहाल 28 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से इस पर 23,185 रुपये टैक्स लगता है, जिसे हटाकर बेस कीमत करीब 82,804.69 रुपये होती है। अब इस पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा तो कीमत करीब 14,904.85 रुपये जीएसटी के हिसाब से 97,709.54 रुपये रह जाएगी। यानी कि पहले के मुकाबले यह टीवी करीब 8,281 रुपये तक सस्ता मिलेगा।

Sony Bravia 2 II 75 inch Google TV
Sony Bravia 2 II 75 inch Google TV फ्लिपकार्ट पर 1,26,990 रुपये में लिस्टेड किया गया है। Sony Bravia 2 II 75 inch Google TV में 75 इंच की Ultra HD (4K) डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। यह टीवी Google TV पर काम करता है। 18 प्रतिशत जीएसटी होने पर कीमत 1,17,068 रुपये हो जाएगी।

Thomson Phoenix 75 inch Smart TV
Thomson Phoenix 75 inch Smart TV ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Thomson Phoenix 75 inch Smart TV में 75 इंच की QLED Ultra HD (4K) डिस्प्ले दी गई है। यह टीवी डॉल्बी विजन एटम्स का सपोर्ट करता है। 18 प्रतिशत जीएसटी होने पर कीमत 64,532.25 रुपये हो जाएगी।

Acer Advanced I Series 75 inch Smart TV
Acer Advanced I Series 75 inch Smart TV ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में लिस्टेड हैं। Acer Advanced I Series 75 inch Smart TV में 75 इंच की Ultra HD (4K) LED डिस्प्ले है।  18 प्रतिशत जीएसटी होने पर कीमत 64,532.25 रुपये हो जाएगी।

Blaupunkt 75 inch Smart TV
Blaupunkt 75 inch Smart TV फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है। Blaupunkt 75 inch Smart TV में 75 इंच की QLED Ultra HD (4K) डिस्प्ले दी गई है। गूगल टीवी पर चलने वाला यह टीवी डॉल्बी विजन और एटम्स का सपोर्ट करता है। 18 प्रतिशत जीएसटी होने पर कीमत 64,532.25 रुपये हो जाएगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  2. Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Watch Lite लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  2. BSNL ने खुद का ऐप 'संचार मित्र' किया लॉन्च, फटाक से मिलेंगी ये सर्विसेज, जानें डिटेल
  3. AI में Google की नई छलांग! तेज और स्मार्ट Gemini 3 Flash एआई मॉडल किया लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास
  4. Sahyog पोर्टल से सरकार दे रही कंटेंट ब्लॉक करने के आदेश, सबसे ज्यादा WhatsApp पर हुई कार्रवाई
  5. OnePlus 15R के लॉन्च होते ही 13 हजार रुपये सस्ता मिल रहा ये मिड रेंज स्मार्टफोन
  6. 10 हजार mAh बैटरी, 32 GB तक रैम से लैस होगा Honor Win, 26 दिसंबर को है लॉन्च!
  7. OnePlus 15R vs Google Pixel 9a vs iPhone 16e: 50 हजार में कौन सा है बेस्ट?
  8. अकाउंट में बिना पैसे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! Google Pay का खास क्रेडिट कार्ड Flex लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. EvoFox ने One X Tri-Mode Wireless Gamepad किया लॉन्च, गजब फीचर्स के साथ गेमिंग होगी शानदार
  10. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.