Android TV बॉक्स खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो Google की इस चेतावनी को जरूर पढ़े!

साल की शुरुआत में कनाडाई सिक्योरिटी सलाहकार, डैनियल मिलिसिक ने पाया कि उसके Amazon से खरीदे गए Android TV बॉक्स में बैकग्राउंड में विज्ञापनों पर क्लिक करके रेवेन्यू जनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया मैलवेयर था।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 31 मई 2023 14:56 IST
ख़ास बातें
  • कई Android TV बॉक्स बिना गूगल लाइसेंस प्राप्त ऐप्स के साथ आते हैं
  • ये ऐप्स एड-क्लिक स्कैम से संबंधित मैलवेयर से लैस हो सकते हैं
  • गूगल ने ग्राहकों को Play Protect सर्टिफिकेशन जांचने का तरीका भी बताया

Photo Credit: Representative Image

Google ने मैलवेयर से भरे Android TV Box को लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है। कंपनी का कहना है कि मार्केट में ऐसे कई एंड्रॉयड टीवी बॉक्स को बेचा जा रहा है, जिनमें मौजूद कई ऐप्स को Google द्वारा लाइसेंस प्राप्त नहीं है। इसका मतलब है कि ये ऐप्स मैलवेयर से भरे हो सकते हैं और यूजर्स को किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। साल की शुरुआत में एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने उसके एक Android TV बॉक्स में मैलवेयर होने का दावा किया था, जो बैकग्राउंड में विज्ञापन संबंधी एक्टिविटी कर रहा था। 

Google ने बीते शनिवार, 27 मई को एक कम्युनिटी पोस्ट के जरिए Android TV बॉक्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी दी कि कई बॉक्स ऐसे बेचे जा रहे हैं, जिनमें मौजूद ऐप्स को गूगल द्वारा लाइसेंस नहीं दिया गया है। Bleeping Computer की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि साल की शुरुआत में कनाडाई सिक्योरिटी सलाहकार, डैनियल मिलिसिक ने पाया कि उसके Amazon से खरीदे गए Android TV बॉक्स में बैकग्राउंड में विज्ञापनों पर क्लिक करके रेवेन्यू जनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया मैलवेयर था।

यह सेट-टॉप बॉक्स कमांड और कंट्रोल सर्वर के साथ संचार कर रहा था और आगे के निर्देशों का इंतजार कर रहा था। मिलिसिक ने पाया कि डिवाइस एक बॉटनेट से कनेक्ट कर रहा था, जो पूरी दुनिया में फैला हुआ था। आगे की जांच से पता चला कि यह एक क्लिकबॉट से संक्रमित था, जिसका इस्तेमाल एड-क्लिक स्कैम्स में किया जाता है।

अब, Google ने आखिरकार चेतावनी जारी की है कि ऑनलाइन बेचे जा रहे Android TV बॉक्स में इस तरह के मैलवेयर मौजूद हो सकते हैं। गूगल ने कम्युनिटी पोस्ट में लिखा, हमें हाल ही में एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के साथ बनाए गए टीवी बॉक्स के बारे में प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिन्हें एंड्रॉयड टीवी ओएस डिवाइस के रूप में मार्केट किया जा रहा है।" कंपनी ने पोस्ट में आगे लिखा, "इनमें से कुछ गूगल ऐप्स और प्ले स्टोर के साथ भी आ सकते हैं, जो गूगल द्वारा लाइसेंस प्राप्त नहीं है, जिसका मतलब है कि ये डिवाइस प्ले प्रोटेक्ट प्रमाणित नहीं हैं।"

गूगल ने कुछ टिप्स भी बताई हैं, जिनके जरिए यूजर्स पता लगाते सकते हैं कि उनका Android TV बॉक्स सुरक्षित है या नहीं। इसके लिए कंपनी यूजर्स को आधिकारिक एंड्रॉयड टीवी वेबसाइट पर जाने की सलाह देता है। यहां खरीदार आधिकारिक Android TV और Google TV भागीदारों के Android TV प्रोडक्ट्स देख सकते हैं।
Advertisement

Google Play Protect जांचने का एक और तरीका बताया गया है। इसके जरिए यूजर्स पता लगा सकते हैं कि डिवाइस को Google द्वारा आधिकारिक रूप से लाइसेंस दिया गया है या नहीं।

इसके लिए आपको डिवाइस के अंदर Google Play Store ऐप को खोलना होगा। इसके अंदर टॉप राइट में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा और फिर Play Protect ऑप्शन को चुनना होगा। यहां आपको पता चलेगा कि आपके डिवाइस को प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफिकेशन प्राप्त है या नहीं।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google, Android TV box, Android TV, Smart Tv, Malware
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  2. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  3. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  4. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  3. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  4. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  6. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  7. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  8. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  9. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  10. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.