Blaupunkt ने भारत में 32 इंच से 55 इंच तक के स्मार्ट TV किए लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Blaupunkt CyberSound Series के Smart TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। नई टीवी सीरीज में कंपनी के 32 इंच से 55 इंच तक के आकार में चार मॉडल और HD से Ultra-HD तक के रिजोल्यूशन ऑप्शन शामिल हैं।

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 10 जुलाई 2021 17:21 IST
ख़ास बातें
  • Blaupunkt ने भारत में लॉन्च की नई CyberSound TV सीरीज।
  • साइज और स्पेसिफिकेशन के आधार पर अलग कीमतों के साथ टीवी के चार मॉडल हैंं।
  • Blaupunkt CyberSound TV में ब्लूटूथ, HDMI और यूएसबी कनेक्टिविटी भी है।

Blaupunkt CyberSound टीवी Android TV 10 पर चलते हैं।

Blaupunkt CyberSound Series के Smart TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। नई टीवी सीरीज में कंपनी के 32 इंच से 55 इंच तक के आकार में चार मॉडल और HD से Ultra-HD तक के रिजोल्यूशन ऑप्शन शामिल हैं। इस प्राइस रेंज में उपलब्ध अन्य टीवी की तुलना में कंपनी ने अपनी इस सीरीज में बेहतर और तेज साउंड आउटपुट देने का दावा किया है। Blaupunkt CyberSound सीरीज स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए Android TV पर चलती है। यह 10 जुलाई से Flipkart पर सेल के लिए यह तैयार है। Blaupunkt टेलीविजन भारत में सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) द्वारा बनाए जा रहे हैं। यह ओरिजनल उपकरण निर्माता भारत में Kodak और Thomson ब्रांड के तहत टीवी बनाने के लिए भी जाना जाता है।
 

Blaupunkt CyberSound Series Smart TV price and availability

Blaupunkt CyberSound रेंज में साइज और स्पेसिफिकेशन के आधार पर अलग-अलग कीमतों के साथ चार मॉडल हैं- 32 इंच HD (1,366x768 पिक्सल) 14,999 रुपये, 42 इंच Full-HD (1,920x1080 पिक्सल) 21,999 रुपये, 43 इंच Ultra-HD (3,840x2,160 पिक्सल) 30,999 रुपये, और 55 इंच Ultra-HD (3840x2160 पिक्सल) 40,999 रुपये। इस रेंज के सभी टीवी Flipkart के माध्यम से 10 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे और एक साल की वारंटी के साथ आएंगे।

Blaupunkt की नई रेंज Xiaomi, Vu, Realme, TCL और Samsung सहित विभिन्न ब्रांड्स के किफायती टीवी सेगमेंट में मजबूत प्रतिस्पर्धा के खिलाफ जाएगी। हालाँकि Blaupunkt को उम्मीद होगी कि स्पेसिफिकेशन और विशेष रूप से साउंड आउटपुट और साउंड की क्वालिटी के दावे साइबरसाउंड रेंज को अलग करने में मदद करेंगे।
 

Blaupunkt CyberSound Series Smart TV specifications and features

जैसा कि नाम से जाहिर होता है Blaupunkt CyberSound Series बेहतर साउंड का वादा करती है। सीरीज के इन टेलीविज़न में साउंड आउटपुट रेटिंग है जो समान कीमत वाले प्रतिद्वंदियों की तुलना में काफी अधिक है। 32 इंच और 42 इंच के टेलीविजन में 40W का रेटेड साउंड आउटपुट है। 43-इंच मॉडल में 50W का साउंड आउटपुट है जबकि 55-इंच मॉडल में 60W का साउंड आउटपुट है। दो अल्ट्रा-एचडी वेरिएंट में डॉल्बी डिजिटल प्लस (Dolby Digital Plus), डीटीएस ट्रूसराउंड (DTS TruSurround) और डॉल्बी एमएस12 (Dolby MS12) तकनीक का भी सपोर्ट दिया गया है।

साउंड के अलावा Ultra-HD वेरिएंट्स में HDR 10+ फॉर्मेट तक HDR कंटेंट के लिए सपोर्ट है। इस श्रेणी के सभी टीवी ऐप और कंटेंट के लिए Google Play स्टोर एक्सेस के साथ Android TV 10 के सपोर्ट के साथ आते हैं। एंड्रॉयड टीवी के साथ टीवी में बिल्ट-इन Google Chromecast और वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट का एक्सेस भी है। रैम और इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर अलग अलग दी गई है। जिसमें फ्लैगशिप 55-इंच मॉडल के साथ 2GB रैम और ऐप्स और ऐप डेटा के लिए 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Blaupunkt CyberSound TV में ब्लूटूथ, HDMI और यूएसबी कनेक्टिविटी भी है। साथ ही Apple AirPlay का सपोर्ट और पूरी टीवी रेंज में 60Hz का पीक रिफ्रेश रेट है। साइज और वेरिएंट के आधार पर टीवी मॉडल्स में पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक बताई गई है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7200mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. OnePlus Nord 6 होगा 9000mAh की विशाल बैटरी के साथ पेश, लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स से होगा लैस
  3. Redmi K90 Ultra में हीट पर कंट्रोल के लिए दिया जा सकता है बिल्ट-इन कूलिंग फैन  
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
  2. बच्चों का WhatsApp अब माता-पिता के कंट्रोल में? नया फीचर बदल सकता है सब कुछ
  3. इस महीने तक देश के हर गांव में पहुंचेगा 4G! जानें सरकार का मास्टरप्लान
  4. Redmi K90 Ultra में हीट पर कंट्रोल के लिए दिया जा सकता है बिल्ट-इन कूलिंग फैन  
  5. पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण इन देशों में Elon Musk के Grok AI पर लगी रोक....
  6. आपके फोन का इमरजेंसी लोकेशन सर्विस फीचर बचा सकता है आपकी जान, जानें कैसे करें उपयोग
  7. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iPhone पर बंपर डिस्काउंट, इन फोन पर डील्स का हुआ खुलासा
  8. Redmi Turbo 5 Pro Max में मिल सकता है MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  9. Xiaomi ने लॉन्च की Mijia वॉशिंग मशीन प्रो, जिद्दी दागों को करेगी दूर, पूरे घर के कपड़े एक साथ धो पाएंगे
  10. सरकार मांग रही है स्मार्टफोन का सीक्रेट एक्सेस? सोर्स कोड मामले पर फैक्ट चेक में निकला बड़ा ट्विस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.