अमेज़न ने भारत में अपने फायर टीवी स्टिक को लॉन्च किया है। अमेज़न फायर स्टिक टीवी भारत में 3,999 रुपये में मिलेगा। इसकी मदद से आप अब प्राइम वीडियो को अपने टीवी सेट पर देख सकेंगे।
अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो यह आपके क्रेडेंशियल के साथ आएगा। और फायदे के तौर पर अमेज़न पे पर 499 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आप चाहें तो इसे क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद पाएंगे।
इच्छुक ग्राहकों के लिए अमेज़न ने फायर टीवी स्टिक के साथ कुछ ऑफर भी पेश किए हैं। आपको अपने एयरटेल ब्रॉडबैंड और 4जी वाई-फाई कनेक्शन के साथ तीन महीने के लिए 100 जीबी डेटा मिलेगा। यू ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ भी तीन महीने के लिए 240 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इरोज़ नाउ का तीन महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और गाना ऐप का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा एक महीने के लिए वूट पर बिना विज्ञापन वाली स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा।
गूगल क्रोमकास्ट की तरह अमेज़न फायर टीवी स्टिक भी आपके टीवी सेट के एचडीएमआई पोर्ट में लगेगा और यह काम करना शुरू कर देगा। हालांकि, इसके काम करने का अंदाज थोड़ा अलग है। इसमें आपको कंटेंट कास्ट करने के लिए फोन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। फायर टीवी स्टिक एक वॉयस रिमोट के साथ आता है जिसकी मदद से आप बोलकर इंटरफेस में नेविगेट कर सकेंगे। लॉन्च इवेंट में अमेज़न ने बताया कि वॉयस सर्च हिंदी नाम को भी पहचान लेगा।
फायर टीवी स्टिक को कंपनी के फायर टीवी का छोटा वर्ज़न है। आप चाहें तो कुल 3000 ऐप का फायदा पा सकते हैं, लेकिन याद रखना होगा कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। और आप इसे बढ़ा भी नहीं सकते। फायर टीवी स्टिक में क्वाड कोर चिप, 1 जीबी रैम के अलावा वाई-फाई 802.11एसी के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें