जुलाई महीने में Tokyo Olympics 2020 की शुरुआत के दौरान Google द्वारा पेश किया गया खास Doodle आपको याद ही होगा, अब एक बार फिर उस डूडल को नए अंदाज में पेश किया गया है। जी हां, दरअसल आज 24 अगस्त से Tokyo Paralympic 2020 की शुरुआत हो रही है। ऐसे में गूगल ने अपने ओलंपिक थीम पर आधारित मिनी गेम डूडल के साथ वापसी की है। इस खास डूडल की खासियत यह है कि इसके जरिए आप मिनी गेम्स खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। आपको बता दें, टोक्यो पैरालंपिक गेम्स का आयोजन 24 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021 तक होगा।
जैसे ही आज आप कुछ सर्च करने के लिए Google का सर्च
पेज खोलेंगे, तो आपको यह खास Doodle नज़र आएगा। इस गूगल में आपको Google के नीचे एक द्वीप देखने को मिल रहा है, जिसपर यह डूडल गेम आधारित है। वहीं, गेम को खेलने के इच्छुक यूज़र्स के लिए बीचोबीच Play का बटन दिया गया है। जैसे कि आप प्ले के बटन को दबाते हैं, तो आपके सामने एक वीडियो प्ले हो जाती है। वीडियो में देखेंगे कि गेम का मेन कैरेक्टर सुमद्र से होते हुए एक द्वीप पर पहुंचता है।
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें जापान को दिखाया गया है, वहीं वीडियो में द्वीप पर एक समारोह को खेलों के समारोह के रूप में चित्रित किया गया है।
गूगल डूडल में 7 मिनी गेम्स हैं, जिन्हें द्वीप के नक्शे के रूप में दर्शाया गया है। आप नक्शे पर क्लिक करेंगे, तो आपको वो अलग-अलग पड़ाव के गेम्स खेलने को मिलेंगे। इन सात गेम्स में तीरंदाजी, तैराकी, स्केटबॉर्डिंग, क्लाइंबिंग, टेबल टेनिस, रग्बी और मैराथन शामिल हैं।