Pac-Man Google Doodle है गूगल डूडल की गेम सीरीज़ का आखिरी गेम

Google Doodle Games सीरीज़ में आज यानी 8 मई को Pac-Man के रूप में आखिरी गेम पब्लिश किया गया है, जो कि बहुत पुराना और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 8 मई 2020 18:25 IST
ख़ास बातें
  • Google Doodle Games सीरीज़ का आखिरी गेम है Pac-Man
  • यूज़र्स के लिए 10 पुराने डूडल गेम सीरीज़ पेश कर रहा गूगल
  • इस सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल से की गई थी

Pac-Man Google Doodle है लाइव

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान Google ने लोगों को अपने घरों तक सीमित रखने के लिए बड़ा ही दिलचस्प तरीका अपनाया है। दरअसल, गूगल पिछले कुछ दिनों से अपनी पुरानी लोकप्रिय Doodle Games सीरीज़ पेश कर रहा है, ताकि इंडोर गेम को बढ़ावा मिले और लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। जैसा कि सभी जानते हैं, भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देश पिछले लम्बे समय से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लॉकडाउन जिसका एक पहलू है। लॉकडाउन के कारण सभी लोगों को अपने घरों में बंद रहना है ताकि इस खतरनाक महामारी को फैलने से रोका जा सके। गूगल ने अपने डूडल गेम सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल को की थी। इस सीरीज़ में आज यानी 8 मई को Pac-Man गेम पब्लिश किया गया है, जो कि बहुत पुराना और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है। गूगल ने इस गेम को सबसे पहले 'पैक मैन' की 30वीं वर्षगांठ पर साल 2010 में पब्लिश किया था। Popular Google Doodle Games सीरीज़ में 10 गेम पब्लिश किये जाने थे, और आज इस सीरीज़ का 10वां गेम पब्लिश किया गया है जो है 'पैक-मैन'।
 

How to play Google Doodle Pac-Man game

अपनी सीरीज़ के तहत गूगल ने आज शुक्रवार यानी 8 मई को Pac-Man game पब्लिश किया है, जिस डूडल को गूगल बैनर के तले एनिमेशन के तौर पर पेश किया गया है। इस डूडल में गूगल के एक ‘O' को पैक-मैन के मुंह की तरह इस्तेमाल किया गया है, जो कि डॉट्स की लाइनों को खाता जाता है। इसके अलावा गूगल की यह पूरी पहल Stay and Play at Home थीम प्रस्तुत करती भी नज़र आएगी।

इस गेम को खेलने के लिए हर बार की तरह इस बार भी डूडल पर क्लिक करें। डूडल पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट में ‘popular Google Doodle games' दिखेंगे, वहीं सबसे पहले रिजल्ट में आज का गेम पेश किया जाएगा। इस गेम पर आपको ‘Play' बटन नज़र आएगा, इस बटन पर क्लिक करने के बाद गेम शुरू हो जाएगा। अगर आप यह गेम कंप्यूटर व लैपटॉप से खेल रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने कीबोर्ड के ऐरो की का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप इसे टैबलेट या फिर स्मार्टफोन में खेल रहे हैं, तो आप स्वाइप गेस्चर का इस्तेमाल करें। आपको बस सभी डॉट्स को भूतों से बचते हुए खाना है।

इसके अलावा सर्च रिजल्ट में आपको पैक-मैन गूगल डूडल गेम के साथ इस सीरीज़ के बाकि सभी गेम्स भी दिखाई देंगे। आज 8 तारीख को इस गेम का आखिरी गेम पब्लिश किया गया है। इस सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल से हुई थी, सबसे पहले दिन गूगल ने 'कोडिंग फॉर कैरेट्स' गेम पब्लिश किया था। इसके बाद हर दिन एक नया डूडल गेम द्वारा पब्लिश किया जा रहा है। 28 अप्रैल को Cricket, इसके बाद Fischinger, Rockmore, Garden Gnomes, Scoville, Loteria, Halloween, Hip Hop, और आज Pac-Man गेम पेश किया गया है।
 

History of the Google Doodle Pac-Man game, and its reach

पैक-मैन सबसे पहली बार जैसा कि हमने पहले बताया पॉपुलर गेम की 30वीं वर्षगांठ पर साल 2010 में पब्लिश किया गया था। इस गेम की शुरुआत साल 1980 में नामको द्वारा की गई थी और समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। गूगल का यह डूडल गेम कनाडा, अमेरिका, भारत, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड और दक्षिण अमेरिकी जैसे देशों में उपलब्ध है।
 

Popular Google Doodle games series

गूगल ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इंडोर गेमिंग को प्रमोट करने के लिए इस सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल से की थी, सबसे पहले दिन गूगल ने 'कोडिंग फॉर कैरेट्स' गेम पब्लिश किया था। इस पूरे सीरीज़ में गूगल के लोकप्रिय 10 गूगम डूडल गेम जोड़े जाएंगे। हिप-हॉप के साथ नौ गेम से पर्दा उठा चुका है। शुक्रवार यानी कल इस सीरीज़ का आखिरी गूगल डूडल गेम पेश किया जाएगा। 6 मई का गूगल डूडल हैलोवीन को डेडिकेट था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Popular Google Doodle Games
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  2. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  3. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  5. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  6. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  7. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  8. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  10. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.