PUBG Mobile vs FAU-G: भारत में PUBG क्यों रहा सफल और मेड इन इंडिया FAU-G से कहां हुई चूक, जानें सबकुछ

PUBG Mobile vs FAU-G: भारत में PUBG Mobile का विशाल एक्टिव यूज़र बेस था। बैन होने के तुरंत बाद FAU-G की घोषणा ने फैंस को एक आशा की किरण दिखा दी। लोगों को लगने लगा कि पबजी मोबाइल की कमी अब एफएयू-जी पूरी करेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 फरवरी 2021 13:09 IST
ख़ास बातें
  • PUBG Mobile को सितंबर 2020 में किया गया था बैन
  • बैन के तुरंत बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर FAU-G गेम को किया था घोषित
  • अब फैंस को पसंद नहीं आ रहा है मेड इन इंडिया एफएयू-जी गेम

PUBG Mobile vs FAU-G: FAU-G को लॉन्च के 24 घंटों के भीरत 10 लाख डाउनलोड्स मिले थे

PUBG Mobile को भारत में बैन हुए चार महीने से ज्यादा का वक्त गुज़र गया है और FAU-G को लॉन्च हुए अभी दो हफ्ते भी पुरे नहीं हुए है। लेकिन भारत में शायद ही किसी गेम को लेकर इतनी चर्चा हुई होगी, जितनी इन दोनों को गेम्स को लेकर हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि पबजी मोबाइल को भारत में बेहद प्यार मिला। भारत में PUBG Mobile का विशाल एक्टिव यूज़र बेस था। बैन होने के तुरंत बाद FAU-G की घोषणा ने फैंस को एक आशा की किरण दिखा दी। लोगों को लगने लगा कि पबजी मोबाइल की कमी अब एफएयू-जी पूरी करेगा। ज़ोर-शोर से प्रोमोशन होने के बाद आखिरकार गेम 26 जनवरी को रिलीज़ हुआ और 24 घंटों के भीतर इसे 10 लाख डाउनलोड्स भी हासिल हो गए। हालांकि अब गेम की रेटिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में PUBG Mobile की सफलता और FAU-G की विफलता के पीछे कई कारण हैं, लेकिन कुछ ऐसे बड़े कारण हैं, जिन्हें हम आपके सामने रखना चाहते हैं।
 

जल्दबाज़ी

PUBG Mobile गेम की शुरुआत 2017 में हुई थी, गेम को लॉन्च के तुरंत बाद से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। इसकी वजह प्रोमोशन नहीं, पहली शुरुआती गेमप्ले था। पबजी मोबाइल के लॉन्च के समय इसमें बैटल रोयाल मोड के साथ-साथ कुछ अन्य मोड्स शामिल थे। समय के साथ डेवलपर्स ने इसमें कई नए मोड्स और कंटेंट जोड़ा। गेम को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए रिलीज़ किया गया था। मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट किसी भी गेम की सफलता और बड़े यूज़रबेस के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

वहीं, FAU-G को पबजी मोबाइल के बैन के तुरंत बाद घोषित किया गया। प्रचार-प्रसार के मैदान में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी कूद पड़े। उन्होंने गेम को आत्मनिर्भर भारत और भारतीय सैनिकों के सपोर्ट के नाम से ज़ोरो से प्रोमोट भी किया, जिसके चलते लोगों ने FAU-G को PUBG Mobile का भारतीय विकल्प समझना शुरू कर दिया। अब, जब गेम लॉन्च हुआ है, तो इसमें केवल एक सिगंल प्लेयर कैंपेन मोड शामिल है। दो अन्य मोड्स भी हैं, लेकिन वे फिलहाल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गेम काफी हद तक अधूरा लगता है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसे जल्दबाज़ी में रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा, FAU-G फिलहाल केवल Android प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है। गेम iOS में कब रिलीज़ होगा, इसे लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 
 

बैटल रोयाल की कमी

PUBG Mobile को उसके बैटल रोयाल मोड के लिए जाना जाता है और यदि कोई गेम उसे रिप्लेस कर सकता है, तो उसमें बैटल रोयाल मोड का शामिल होना जरूरी है। हालांकि FAU-G के साथ ऐसा नहीं था। जैसा कि हमने बताया कि फिलहाल यह केवल सिंगल प्लेयर कैंपेन मोड के साथ आता है। गेम में PUBG Mobile की तरह बैटल रोयाल मोड का न होना पबजी फैंस की नाराज़गी की वजह हो सकती है। हालांकि गेम की होम स्क्रीन पर दो मोड्स और हैं, जो फिलहाल एक्टिव नहीं हैं। nCore Games का कहना है कि गेम में जल्द 'Free For All' और 5v5 'Team Deathmatch' मोड भी जोड़े जाएंगे। कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल एक बयान में यह कह भी चुके हैं कि गेम में जल्द बैटल रोयाल मोड, मल्टी-प्लेयर मोड, गन्स और बैटल पास जोड़े जाएंगे। उम्मीद है कि ये सभी फीचर्स FAU-G को अधिक रोमांचक बनाएंगे, लेकिन फिलहाल के लिए प्लेयर्स को गेम में बैटल रोयाल मोड की कमी जरूर खल रही है। 
 

कंट्रोल्स, कस्टमाइजेशन और गेमप्ले

PUBG Mobile में हथियारों का ढ़ेर है। आपको सैंकड़ों विकल्प मिलते हैं, जिनमें बंदूक, बम व अटेचमेंट्स समेत कई विकल्प उपलब्ध हैं। गेम में कंट्रोल्स भी जबरदस्त हैं। PUBG Mobile में प्रत्येक प्लेयर अपनी इच्छा और सहूलियत के हिसाब से कंट्रोल्स सेट कर सकता है। गेमप्ले भी PUBG के पीसी वर्ज़न जैसा है। मोबाइल प्लेयर्स को काफी हद तक पीसी वर्ज़न जैसा अनुभव देने की कोशिश की जाती है और यह भी एक मुख्य कारण है कि इस गेम को इतनी लोकप्रियता मिली।

वहीं, दूसरी ओर FAU-G का गेमप्ले काफी सिंपल है, जिसमें दुश्मनों के झुंड के साथ लड़ाई झगड़े होते हैं और दुखद बात यह है कि गेमप्ले या कॉम्बेट में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते। गेम में हथियारों के नाम पर केवल डंडे मिलते हैं, बाकि आपके लात-घूसे ही बरसाने होते हैं। ब्रॉलर मैकेनिक्स में केवल दो बटन हैं, पहला 'हिट' और दूसरा 'ब्लॉक', जिसमें से आपको 'ब्लॉक' बटन की शायद ही कहीं आवश्यकता पड़े। आपको अपने किरदार को कस्टमाइज़ करने के विकल्प भी नहीं मिलते हैं और न ही कंट्रोल्स को लेकर ज्यादा कुछ दिया गया है। FAU-G में वो सब गायब है, जो प्लेयर किसी भी मॉडर्न एक्शन शूटर गेम से उम्मीद करता है।
 

ग्राफिक्स

PUBG Mobile में ग्राफिक्स जबरदस्त है। अच्छी बात यह है कि आप अपने डिवाइस के अनुसार गेम के ग्राफिक्स और डिटेल्स को बदल सकते हैं, जिसके चलते इसे सस्ते से लेकर प्रीमियम डिवाइस पर खेला जा सकता है। इससे डेवलपर्स को यूज़रबेस बढ़ाने में मदद मिलती है। वहीं, FAU-G के साथ ऐसा नहीं है। गेम के ग्राफिक्स भी 2021 में लॉन्च हुए अन्य गेम्स के हिसाब से काफी पुराने लगते हैं। डिटेल्स की कमी लगती है। गेम में कुछ बग्स (समस्याएं) भी हैं। गेमप्ले के दौरान कई बार ऐसा होगा कि दुश्मन फौजी आपके ऊपर हमला ही नहीं करेंगे। कई बार तो ऐसा होता है कि आपको दुश्मन चारो ओर से घेर लेते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी आपके ऊपर हमला नहीं करता। 
Advertisement
 

कम्युनिटी

मल्टीप्लेयर मोड किसी भी गेम की सफलता की मुख्य कुंजी होती है और पबजी मोबाइल तो एक बैटल रोयाल गेम है। इस गेम में आप अपने तीन दोस्तों के साथ टीम बना कर खेल सकते हैं। इतना ही नहीं, आप एक अलग रूम बना कर एक-साथ कई दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। लेकिन FAU-G में फिलहाल मल्टी-प्लेयर मोड मौजूद नहीं है, जो पबजी मोबाइल फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि जैसा कि हमने बताया कि nCore Games के सह-संस्थापक विशाल गोंडल एक बयान में कह चुके हैं कि FAU-G में जल्द बैटल रोयाल मोड, मल्टी-प्लेयर मोड, गन्स और बैटल पास जोड़े जाएंगे।

PUBG Mobile गेम को लॉन्च हुए कई साल बीत चुके हैं। इस बीच Tencent Games ने गेम को कई बार अपडेट किया। कई बार सुधार किए गए, कई नए मोड्स जोड़े गए, नया कंटेंट दिया गया और बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स कराए गए और इस तरह गेम को सफल बनाया गया। वहीं, FAU-G अभी एक बिल्कुल नया गेम है, जिसे लॉन्च हुए दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं। फिलहाल गेम को सेटल होने के लिए थोड़ा समय देना भी जरूरी है। ऐसा हो सकता है कि समय के फीडबैक्स के सहारे से गेम को बेहतर बनाया जाए। इसे अपडेट के जरिए पबजी मोबाइल की तरह नए कंटेंट, नए मोड्स और नए कस्टमाइजेशन के कई विक्लप भी दिए जाए।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  2. OnePlus के ये 2 अपकमिंग स्मार्टफोन अल्ट्रा परफॉर्मेंस देंगे, मिलेगी 7000mAh बैटरी!
  3. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  4. Oppo Reno 14 FS 5G हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी फेस्टिव सेल, कई डील्स हुईं रिवील!
  2. Vivo X300 Pro में मिल सकता है आगामी Dimensity 9500 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  3. OnePlus के ये 2 अपकमिंग स्मार्टफोन अल्ट्रा परफॉर्मेंस देंगे, मिलेगी 7000mAh बैटरी!
  4. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
  6. Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Samsung Galaxy S25 FE भारत में 512GB तक स्टोरेज, 4900mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. Oppo Reno 14 FS 5G हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.