Free Fire Max Redeem Codes 11 May 2025: जारी हुए नए रिडीम कोड, FREE में पाएं नए हथियार, रिवार्ड कॉइन

कोड्स के जरिए प्लेयर्स इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे डायमंड्स, स्किन्स, बंडल्स और हथियार बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • ये रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए जारी किए जाते हैं
  • ये कोड सिर्फ लिमिटिड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो पाते हैं
  • पहले 500 यूजर्स ही इनको पा सकते हैं
Free Fire Max Redeem Codes 11 May 2025: जारी हुए नए रिडीम कोड, FREE में पाएं नए हथियार, रिवार्ड कॉइन

Garena हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के लिए नए-नए रिडीम कोड्स जारी करता है

Garena Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए आज खास दिन है। 11 मई 2025 के लिए Garena Free Fire Max के नए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे डायमंड्स, स्किन्स, बंडल्स और हथियार बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। कोड्स की मदद से गेम में आप बिना पैसे खर्च किए अपना इन्वेंट्री अपग्रेड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ये रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए जारी किए जाते हैं इसलिए जल्द से जल्द इनको रिडीम करवाना होगा। आइए जानते हैं कैसे रिडीम करवा सकते हैं ये कोड। 

Garena ने भारत के प्लेयर्स के लिए नए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। ये रिडीम कोड आपके कीमती डायमेंड्स को खर्च करने से बचा सकते हैं। Garena हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के लिए नए-नए रिडीम कोड्स जारी करता है जो कुछ घंटों के लिए ही एक्टिव रहते हैं। साथ ही ये कोड सिर्फ लिमिटिड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो पाते हैं। पहले 500 यूजर्स ही इनको पा सकते हैं। इसलिए अगर आप गेम को आसानी से जीतना चाहते हैं तो कोड्स को समय पर रिडीम करना होगा। आइए आपको आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।

Free Fire Max Redeem Codes 11 मई 2025 इस प्रकार हैं-
  • F7G3J2K9L1
  • F8P4Q9R1S6DF
  • FX5C2V7B9N2G
  • F1A2S3D4F5G2
  • FH6J8K2L5ZH5
  • FY9U1I3O5PF4
  • FT4R7E2W8QG2
  • FD7S1A9G3HL2
  • FV2B8N6M1JJ7
  • F9L3K7J1H5G5
  • F6Z1X8C3V9B6
  • FO4I7U2Y9TK2
  • FE5D8S1A4FH4
  • FR3E9W6Q2ZJ2
  • FC8V2B7N5ML

Free Fire Max कोड ऐसे करें रिडीम
  • ऊपर बताए गए रिडीम कोड्स से प्लेयर कई सारे ईनाम पा सकता है। नोट कर लें कि ये कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए वैध होते हैं। इसलिए जल्द से जल्द इनको रिडीम कर लें। तरीका हम यहां पर बता रहे हैं- 
  • कोड रिडीम करने के लिए आपको https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा और अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। 
  • टेक्स्ट बॉक्स में नए रिडीम कोड्स को पेस्ट कर दें। 
  • यहां आपसे कोड रिडीम करने को लेकर कन्फर्मेशन मांगी जाएगी।
  • कन्फर्मेशन के साथ ही आपके अकाउंट में इनके ईनाम पहुंच जाएंगे। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »