Free Fire Max के लेटेस्ट रिडीम कोड्स: फ्री स्किन्स, डायमंड्स और शानदार रिवॉर्ड्स पाएं!

Garena नियमित रूप से Free Fire MAX के लिए नए रिडीम कोड्स जारी करता है, जो गेम कम्युनिटी पोस्ट और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर शेयर किए जाते हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यहां बताए गए कोड सिर्फ आज, 27 मार्च के लिए वैध हैं
  • इनका इस्तेमाल करके आप फ्री में कई एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड्स पा सकते है
  • reward.ff.garena.com पर रीडीम कर सकते हैं कोड्स
Free Fire Max के लेटेस्ट रिडीम कोड्स: फ्री स्किन्स, डायमंड्स और शानदार रिवॉर्ड्स पाएं!

Photo Credit: Garena

Free Fire MAX भारत में सबसे पॉपुलर बैटल रोयाल गेम्स में से एक है, जहां प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड्स पाने के कई मौके मिलते हैं। इन शानदार रिवॉर्ड्स को फ्री में पाने का सबसे आसान तरीका है Redeem Codes, जिनसे आप करैक्टर स्किन, वेपन स्किन, डायमंड वाउचर्स और कई अन्य इन-गेम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।

Garena नियमित रूप से Free Fire MAX के लिए नए रिडीम कोड्स जारी करता है, जो गेम कम्युनिटी पोस्ट और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर शेयर किए जाते हैं। अगर आप इनपर नजर बनाए रखते हैं, तो बिना किसी खर्च के शानदार इन-गेम रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। हम आपके लिए इन कोड्स को ट्रैक करते हैं और आज (27 मार्च) के लेटेस्ट Redeem Codes की लिस्ट यहां उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आपको अलग से ढूंढने की जरूरत न पड़े।
 

आज (27 मार्च) के लिए लेटेस्ट Free Fire MAX Redeem Codes

  • F2D4WVDRO8H1R3N5
  • K2A4H6DVL8T1F3S5
  • UX7H2F4R9TW6M1N3
  • FF4MTXQPFDZ9
  • I1O5GGB7S9X3Q6F8
  • N7X9DTE2R4Q6W8M1
  • FPSTQ7MXNPY5
  • G6Y8B1DGVN35C7V9
  • H4RVV6N2U8M1J3Y5
  • L7Y9B1RDGFVCM4G5
  • NPCQ2FW7PXN2
  • E3L6P8E5D2G4Z7C9
  • Z1W3M5GRJ7E9U2R4
  • D3JVF5U7G9V1O2I4
  • Q5V8A6K2T5J4Y9T1
  • FFKSY7PQNWHG
 

How to use redeem codes in Free Fire MAX

  • सबसे पहले Free Fire MAX की कोड रीडीम करने वाली वेबसाइट (लिंक) पर जाएं।
  • अब यहां अपनी लॉग इन करें। इसके लिए आप Facebook, Google, Apple ID, X, VK या Huawei ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यहां ऊपर दिए कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में डालें और 'Confirm' बटन पर टैप करें।
  • यदि कोड सही और वैध हुआ, तो आपको इन-गेम मेल के जरिए रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए मिल जाएंगे।

Note: ध्यान रखें कि कई बार रिवॉर्ड के इन-गेम मेल तक पहुंचने में समय लगता है। डेवलपर के अनुसार, रिवॉर्ड 24-घंटों के अंदर पहुंचते हैं। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि केवल वैध लिंक्ड सोशल अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने से ही रिवॉर्ड रीडीम होते हैं, यदि आप Guest अकाउंट के जरिए खेलते हैं, तो आप इसका फायदा नहीं ले सकते।

जैसा कि हमने शुरुआत में बताया, कोड बहुत सीमित समय (12-18 घंटे) के लिए वैध रहते हैं या जब तक उन्हें एक निश्चित संख्या (500 यूजर्स) में क्लेम नहीं कर लिया जाता, तो आपको इन्हें जल्द से जल्द रीडीम करना होता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »