6 बेहतरीन एंड्रायड गेम फ्री डाउनलोड करें

6 बेहतरीन एंड्रायड गेम फ्री डाउनलोड करें
ख़ास बातें
  • अब मुफ्त में शानदार एंड्रॉयड गेम खेले जा सकते हैं
  • हमने आपको बेहतरीन मुफ्त एंड्रॉयड गेम की लिस्ट सुझाई है
  • इनमें सभी गेम में इन-गेम खरीदारी और विज्ञापन शामिल हैं
विज्ञापन
हममें से अधिकतर लोगों ने मोबाइल पर गेम खेलने की शुरुआत आज से 8-10 साल पहले की थी। उस समय स्नेक जैसा साधारण गेम ही खूब लोकप्रिय हुआ था। लेकिन अब मोबाइल पर गेमिंग का सफर काफी लंबा हो चुका है। साधारण गेम से आज गेम खासे जटिल हो गए हैं और स्मार्टफोन गेम आज बेहतर डिजाइन होते हैं। जहां कई लोगों का कहना है कि आईओएस पर सारे अच्छे गेम मौजूद हैं लेकिन एंड्रॉयड भी कहीं से पीछे नहीं है।

एंड्रॉयड पर गेमिंग का सबसे बड़ा फायदा है इनकी कीमत जो कि ना के बराबर होती है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकतर गेम आज डाउनलोड करने और खेलने के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऐसे गेम जिनके लिए कीमत चुकानी होती है वो भी कुछ सौ रुपये में ही डाउनलोड किए जा सकते हैं। हमने आपके लिए स्मार्टफोन और टैबलेट पर खेले जाने वाले उन गेम की एक लिस्ट तैयार की है जो पूरी तरह से मुफ्त हैं। हमने इस लिस्ट के लिए कई सारे गेम के सैंपल तैयार किए और जो गेम सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग थे हमने उन्हें आपके लिए चुना।

लेकिन ध्यान रखें कि जहां ये गेम डाउनलोड करने और खेलने के लिए मुफ्त हैं लेकिन कुछ गेम को लगातार खेलते रहने के लिए आपको कुछ खरीदारी करनी पड़ सकती है। अगर आप खरीदारी नहीं करेंगे तो गेम धीमा रहेगा। कुछ गेम खेलने के दौरान आपको बीच में विज्ञापन भी दिख सकते हैं लेकिन लगातार खेलने के लिए आपको इन्हें देखना ही पड़ेगा। इस सबको अलग रख दें, तो नीचे बताए गए ये गेम आपको बिना किसी कीमत के शानदार अनुभव देंगे। जानें सबसे टॉप मुफ्त एंड्रॉयड गेम।
 

#6: स्मैशी सिटी
इस मुफ्त गेम का कॉन्सेप्ट आर्केड क्लासिक रैंपेज की तरह ही है जिससे आप एक शहर में आए मॉन्सटर को नियंत्रित करते हैं जिसका मकसद तबाही मचाना है। इसके बाद आप इमारतों और दूसरे ढांचों के साथ-साथ सड़कों पर चल रहे वाहनों को नष्ट करना भी शुरू कर देते हैं। हालांकि, आपके द्वारा बहुत ज्यादा नुकसान से बचने के लिए शहर में सुरक्षा तैनात की जाती है जिनमें सैन्य वाहन और हेलिकॉप्टर शामिल हैं। इस नुकसान को पैसे से बराबर किया जाता है और आपके मरने से पहले ही आप जितना ज्यादा नुकसान कर देते हैं उतना अच्छा होता है। गेम में ये सब ब्लॉक रेट्रो आर्ट स्टाइल में दिखाया जाता है जिसे मशहूर कलाकार क्रॉसी रोड ने बनाया था।

इस गेम को आप कई घंटे तक मजे से खेल सकते हैं क्योंकि आपको बिना आप खुद का कोई नुकसान किए बिना महंगी इमारतों को नष्ट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने की योजना बनाते हैं। यह गेम मुफ्त है और आप गेम में ही नए और ज्यादा मॉनस्टर के लिए करेंसी इकट्ठा कर सकते हैं। वहीं कुछ मॉनस्टर को जल्दी पाने के लिए आप गेम में खरीदारी भी कर सकते हैं।

लुक एंड फील: 3.5/5

गेमप्ले: 3.5/5

खेलने योग्य: 4/5

ओवरऑल: 3.5/5
 

#5: गोल्फ आइसलैंड
बहुत सारे लोगों को गोल्फ एक बोरियत भरा खेल लगता है। लेकिन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इसे एक नाटकीय वर्जन के साथ देखना पूरी तरह से अलग अनुभव हो सकता है। गोल्फ आइसलैंड को शानदार फ्लिक गोल्फ सीरीज के निर्माताओं ने बनाया है। आप एक बॉल को हिट करने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल एक गोल्फ क्लब के तौर पर करते हैं और फिर हवा में फ्लिक्स का इस्तेमाल कर इसे सीधे छेद में डालते हैं। गेम में मल्टीपल कोर्स हैं जिनमें ट्रॉपिकल आइसलैंड, आउटर स्पेस, आइस क्रीम वर्ल्ड्स आदि शामिल हैं। यह एक साधारण गेम है और आपको इसे खेलने की आदत पड़ सकती है जिसमें मल्टीपल फैक्टर जैसे हवा, सर्फेस स्थिति और ग्रेविटी का इस्तेमाल होता है जिससे आप यह सोचते रहते हैं कि बॉल को छेद में सबसे बेहतर तरीके से कैसे डाला जा सकता है।

यह गेम डाउनलोड करने के लिए मुफ्त है लेकिन आप इक्विपमेंट और स्किन अपग्रेड करने के लिए गेम में खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा, गेम में अधिकतर वीडियो विज्ञापन भी दिखते हैं। इसलिए ध्यान रहें कि आप गेम को एक वाई-फाई कनेक्शन पर ही खेलें जिससे आपका मोबाइल डाटा बेफिज़ूल बरबाद ना हो। कभी-कभी ये विज्ञापन खासा परेशान भी कर सकते हैं क्योंकि आप इन्हें स्किप नहीं कर सकते और ये बिना किसी चेतावनी के ही सामने आ जाते हैं। अगर आप इन विज्ञापन को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं तो यह गेम खूब एंटरटेनिंग हो सकता है या फिर इन विज्ञापन को हटाने के लिए गेम खेलते समय फोन को ऑफलाइन रखें।

लुक एंड फील: 4/5

गेमप्ले: 3.5/5

खेलने योग्य: 3/5

ओवरऑल: 3.5/5
 

#4: स्की सफारी2
यह गेम बेहतरीन (अब पेड) स्की सफारी का सीक्वल है और यह गेम भी पिछले गेम जैसा ही है। एक अल्पाइन पर्वत पर एवलांच (भूस्खलन) में फंसे स्कीयर को आप नियंत्रित करते हैं और उससे बाहर निकलने का रास्ता आपको ढूंढना पड़ेगा। पूरे रास्ते में आप कॉइन और पॉइंट इकट्ठा करते हैं और विभिन्न पर्वतों पर दौड़ रहे दूसरे जीव जैसे पैंगुइन, चील पर और वॉल्व्स पर सवारी करने का मौका भी मिलता है। गेम की पूरी प्रक्रिया खासा मजेदार है और यह इस गेम को और शानदार बनाता है।

आप गेम खेलने के दौरान कमाई गई करेंसी को अपग्रेड करने के लिेए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पैसों से भी इन-गेम करेंसी को खरीद अपग्रेड कर स्पीड, लेवल और कॉस्ट्यूम बढ़ा सकते हैं।

लुक एंड फील: 3.5/5

गेमप्ले: 4/5

खेलने योग्य: 4/5

ओवरऑल: 4/5
 

#3: ट्रायल्स फ्रंटियर
ट्रायल्स सीरीज को शुरुआत में गेम कंसोल और पीसी के लिए बनाया गया था लेकिन 2014 में ट्रायल्स फ्रंटियर के तौर पर इसे मोबाइल डिवाइस के लिए भी पेश किया गया। यह गेम मोटरसाइकिल ट्रायल पर बेस्ड है जिसमें खासतौर पर बनाई गई एक मोटरसाइकिल बाधाओं को पार करती है। एक साधारण कंट्रोल सिस्टम के साथ मोटरसाइकिल के इधर-उधर होने और बैलेंस को सही करने के साथ एक निश्चित समय में बिना क्रैश किए लक्ष्य तक पहुंचना होता है।

यह सब कुछ भविष्य में होता है जहां ईधर और स्पेयर पार्ट बहुत महंगी चीजें हैं। आपको एक प्लॉट लाइन फॉलो करनी होती है जहां आपका काम, एक छोटे फ्रंटियर कसबे में लोगों को एक नई दुनिया में रहने के लिए मदद करना है। लेवल, फिजिक्स और आर्ट सब कुछ बेहद सुंदर है और अलग-अलग लेवल में जाने की बेकरारी आपको घंटो तक गेम में शगूल रखेगी।

यह गेम एक 'फ्रीमियम' मॉडल के साथ आता है जहां गेम खेलना तो मुफ्त है लेकिन आपके पास सीमित मात्रा में ही ईधन है। जब आपका ईधन खत्म हो जाता है तो आप या तो इसके वापस आने तक इंतज़ार कर सकते हैं या फिर इन-गेम करेंसी खर्च कर सकते हैं। इन-गेम करेंसी को आप अपग्रेड और स्पीड बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस करेंसी के ना होने पर आपको दोबारा गेम खेलने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है और आपकी बाइक कुछ कठिन लेवल पर आपका साथ देने में सक्षम नहीं होगी।

लुक एंड फील: 4.5/5

गेमप्ले: 4.5/5

खेलने योग्य: 3/5

ओवरऑल: 4/5
 

#2: हंग्री शार्क वर्ल्ड
हंग्री शार्क वर्ल्ड गेम हंग्री शार्क इवॉल्यूशन का सीक्वल है जिसे सबसे पहले एक शार्क और जिंदा रहने के लिए उसके खाने के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया था। नए गेम मे विजुअल पहले ज्यादा बेहतर फॉर्म में हैं, ईकोसिस्टम ज्यादा कठिन है, कंट्रोल और स्थिति आपके क्षेत्रीय नक्शे के हिसाब से अलग-अलग होती है। इस गेम में आपको एक शार्क पर नियंत्रण करना होता है। आप गेम को द पैसेफिक, द आर्कटिक और अरब सागर में से किसी एक में खेलना होता है। हर लेवल में कई सारी बाधाएं और शत्रु जैसे खान, हार्पून, नाइफ डाइवर, हथियारबंद पनडुब्बियां और कूड़ा-कबाड़ होता है।

आपका काम होता है जिंदा रहने के लिए खाते रहना और गोल्ड कमाना। गेम को खेलते रहने के दौरान लेवल आते रहते हैं।

इस गेम को खेलने के दौरान आपको बीच में की बार वीडियो विज्ञापन दिखेंगे। गोल्फ आइसलैंड की तरह ही आपको इनके लिए कुछ डाटा की जरूरत पड़ेगी इसलिए वाई-फाई पर ही गेम खेलें तो बेहतर रहेगा।

आप विज्ञापन मुक्त गेम खेलने के लिए गेम ऑफलाइन भी खेल सकते हैं।

लुक एंड फील: 4.5/5

गेमप्ले: 4.5/5

खेलने योग्य: 3.5/5

ओवरऑल: 4/5
 

#1: रीयल रेसिंग 3
शायद यह अब तक का सबसे जटिल और विस्तृत गेम है। यह वाकई में आश्चर्य में डालने वाला है कि कैसे कंसोल-ग्रेड विजुअल और फिजिक्स इंजन के साथ यह गेम स्मार्टफोन पर भी इतने शानदार तरीके से काम करता है। रीयल रेसिंग 3 एक प्रॉपर ड्राइविंग सिम्युलेटर है जिसे मशहूर फ्रेचाइज़ी जैसे फोर्ज़ा और ग्रैन टूरिज़्मो सीरीज के साथ बानाया गया है। गेम में मौजूद कार वास्तविक हैं और ये ऐसे परफॉर्म करती हैं जैसे सब कुछ असल जिंदगी में हो रहा हो जबकि सर्किट भी दुनिया भर के असली रेस ट्रैक ही हैं जिनमें स्पा फ्रैन्कॉरचैम्प्स, सुज़ूका और लागुना सेका जैसे मशहूर ट्रैक हैं। आप गेम में एक शुरुआती लेवल की कार के साथ अपना रेसिंग कैरियर शुरू करते हैं लेकिन लेवल बढ़ने के साथ आपको दुनिया की सबसे अच्छी कार चलाने का मौका मिल सकता है।

इस लिस्ट में शामिल यह अकेला गेम है जिसमें गेमप्ले को कंट्रोल करने के लिए डिवाइस के एक्सेलेरोमीटर का इस्तेमाल होता है। इसलिए इस गेम को खेलने के लिए आपको या तो खड़े रहना होगा या बैठना होगा (लेटे हुए आप इस गेम को सुविधाजनक तरीके से नहीं खेल सकेंगे)।

इसके अलावा आप गेम में अपनी स्किल के मुताबिक जानकारी महैया कराने की सेटिंग भी डाल सकते हैं।

हालांकि इतने विस्तृत और जटिल गेम का मुफ्त होना किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है लेकिन गेम पब्लिशन ईए इसके फ्रीमियम मॉडल से रेवेन्यू इकट्ठा करते हैं।

लुक एंड फील: 5/5

गेमप्ले: 5/5

खेलने योग्य: 4/5

ओवरऑल: 4.5/5

ये उन मुफ्त एंड्रॉयड गेम की लिस्ट है जो हमने आपके लिए बनाई है और हमें लगता है कि आपको ये खेलना चाहिए। नीचे कमेंट के जरिए आप अपने फेवरेट गेम के बारे में हमें बता सकते हैं और अपना सुझाव दे सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Ads, Android, Free, Freemium, Games, Gaming, Golf Island, Hungry Shark World, Mobile
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने किया ऐप स्टोर पर 2024 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स और गेम का खुलासा
  2. Bitcoin ने बनाया 1,08,200 डॉलर से अधिक का नया हाई, बाद में हुई गिरावट
  3. ओला इलेक्ट्रिक बनी 4 लाख EV बेचने वाली देश की पहली कंपनी
  4. Samsung Galaxy F06 के डिजाइन का खुलासा, 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक, जानें सबकुछ
  5. Samsung Galaxy S25 Ultra इस फीचर में iPhone 16 Pro Max, Xiaomi 15 को भी देगा मात!
  6. Realme ने 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Realme 14x 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. Redmi Turbo 4 फोन 12GB रैम, 6550mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशंस लीक
  8. Poco का सबसे सस्ता फोन Poco C75 5G भारत में Rs 7,999 में लॉन्च, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी जैसे फीचर्स
  9. 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स वाले फोन Moto G15, G15 Power हुए लॉन्च, जानें फुल स्पेसिफिकेशंस
  10. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते फोन Moto E15, Moto G05 हुए लॉन्च, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »