PUBG Mobile India भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से आ रहा है, इसकी पुष्टि खुद की है। पिछले कई महीनों से इस गेम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फैंस अपनी उम्मीद खोते जा रहे थे। सरकार भी गेम की वापसी पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी और गेम के डेवलपर KRAFTON द्वारा भी बस 'जल्द वापसी' के ढांढस बंधाए जा रहे थे। अब, कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि गेम भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से आएगा। हालांकि अभी भी इसके रिलीज़ को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हम आधिकारिक बयानों और कुछ लीक्स के जरिए इसे लेकर कुछ जानकारियां इकट्ठी करने में कामयाब रहे हैं।
कुछ पुरानी बातें
सितंबर 2020 की शुरुआत में भारत सरकार ने PUBG Mobile समेत कुल 118 चीनी ऐप्स और गेम्स को
बैन किया था। इस बैन को इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2009 के प्रावधानों के तहत लगाया गया है। इसके बाद, यूज़र्स की प्राइवेसी में सेंध और डेटा जासूसी के इल्ज़ामों के चलते, बैन के तुरंत बाद PUBG Corp. (Krafton की सब्सिडियरी) ने PUBG Mobile फ्रैंचाइज़ी को भारत में शेन्ज़ेन स्थित गेम कंपनी Tencent Games से देश में सभी प्रकाशन जिम्मेदारियां वापस लेने का फैसला लिया। क्राफ्टॉन को उम्मीद थी कि चीनी कंपनी से संबंध खत्म होने के बाद शायद सरकार गेम को लेकर इतनी सख्त न रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी की यह कोशिश फेल हो गई।
बैन और प्रकाशन की
जिम्मेदारियों को वापस लेने के लगभग दो महीनों बाद नवंबर 2020 में पबजी मोबाइल प्लेयर्स के लिए एक उम्मीद की किरण सामने आई, जब PUBG Mobile डेवलपर्स ने PUBG Mobile India नाम के एक
नए गेम की घोषणा की। Krafton ने कहा इसे "विशेष रूप से भारतीय बाज़ार के लिए बनाया गया है।" नए गेम के कई ट्रेलर्स भी रिलीज़ किए गए। इसके बाद से कंपनी ने लगातार भारत ऑपरेशन के लिए
बड़े अधिकारियों की नियुक्ति और भर्तियां शुरू की। दूसरी तरफ सरकार की ओर से गेम को लेकर
गंभीर बयान भी आ रहे थे। इसके बाद पिछले कुछ महीने से गेम को लेकर कुछ लीक्स भी आने शुरू हुए, जिनसे इसके लॉन्च की उम्मीदें फिर से जागी और आखिरकार, Krafton ने आधिकारिक तौर पर PUBG Mobile India उर्फ Battlegrounds Mobile India की घोषणा की।
कैसा होगा Battlegrounds Mobile India गेम?
फिलहाल कंपनी ने गेमप्ले को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारियां साझा नहीं की है, लेकिन लीक्स और कंपनी की ओर से दिए गए कुछ बयानों से हमें गेम की रूपरेखा का कुछ अंदाज़ा मिला है। सबसे पहले तो जैसा कि कंपनी ने PUBG Mobile India की घोषणा के समय कहा था कि यह गेम खास भारत के नियमों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। यहां तक कि इसके लोगों में तिरंगे के रंग भी डाले गए हैं, जिससे यह भारतीयों को अपनेपन का अहसास कराएगा। अब भारत में बदनामी झेल रहे PUBG Mobile नाम को Krafton ने पूरी तरह से नए गेम से हटा दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नया गेम पुराने गेम से काफी अलग होगा।
यह अभी भी बैटल रोयाल गेम रहेगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि इसमें भारत के नियमों और सरकार की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए गए हो। घोषणा के साथ एक
टीज़र भी रिलीज़ किया गया है, जो खास जानकारी तो नहीं देता, लेकिन इससे पता चलता है कि इसके ग्राफिक्स, किरदार और गेमप्ले पुराने गेम की तरह होंगे। वीडियो का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी पुराने गेम की तरह है और आउटफिट भी लगभग वही हैं।
घोषणा में क्राफ्टॉन ने कहा था कि Battlegrounds Mobile India को “एक्सक्लूसिव इन-गेम इवेंट्स और फीचर्स” के साथ रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं माना जा सकता कि हमें इसमें कुछ पुराने आउटफिट देखने को न मिलें। सराकर की एक चिंता गेम के हिंसक और एडिक्टिव होने की भी थी। इसके लिए ऐसा हो सकता है कि Krafton ने इसके ऊपर भी काम किया हो। Tencent ने कुछ समय पहले चीन में PUBG Mobile को Game for Peace नाम से री-रिलीज़ किया था, जिसमें इसी तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए खून का रंग हरा किया गया था और खेलने के समय को भी सीमित किया गया था। ऐसा हो सकता है कि Krafton ने भारत के लिए भी कुछ ऐसा ही किया हो।
पिछले साल के अंत में खबर आई थी कि भारत में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कंपनी करोड़ों का निवेश करने की योजना बना रही है और Battlegrounds Mobile India की घोषणा करते समय कंपनी ने कहा भी है कि भारत के लिए खास इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत के लिए इस गेम में खास ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स भी होंगे।
Battlegrounds Mobile India भारत में कब होगा लॉन्च?
फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि गेम कब लॉन्च होगा। घोषणा के समय कंपनी ने कहा था कि पहले इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और उसके बाद यह रिलीज़ होगा। उम्मीद है कि गेम एक-साथ Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आएगा। ऐसा भी हो सकता है कि गेम पहले क्लोज़ बीटा प्रोग्राम में लॉन्च हो और उसके बाद ओपन बीटा और अंत में स्टेबल रिलीज़ हो। Krafton नहीं चाहेगी कि PUBG Mobile की लोकप्रियता नए गेम में बग्स की वजह से कम हो जाए।