Battlegrounds Mobile India गेम को 2 जुलाई को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके हफ्तेभर के अंदर इस गेम के प्लेयर्स की संख्या 34 मिलियन के पार पहुंच गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton द्वारा डेवलप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG मोबाइल का भारतीय अवतार है, जिसे पिछले साल सितंबर महीने में भारत में बैन कर दिया गया था। इस नए गेम का ऐलाम मई महीने में किया गया था, जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में यूज़र्स को इसका अर्ली एक्सेस प्राप्त हुआ है। तब से लेकर अब-तक इस गेम के एक्टिव यूज़र्स की संख्या 16 मिलियन तक पहुंच गई है, जिसके लिए Krafton ने भारत में प्लेयर्स को धन्यवाद किया है।
पिछले साल सितंबर महीने में PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद से लाखों पबजी लवर्स को हताश व निराश होना पड़ा था। लेकिन इस साल मई महीने में Battlegrounds Mobile India गेम का ऐलान किया गया, जिसके बाद उन निराश प्लेयर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गेम के ऐलान के बाद से ही फैन्स इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वहीं, 2 जुलाई को इस गेम को आधिकारिक रूप से
लॉन्च कर दिया गया, जिसके बाद Krafton ने प्रेस रिलीज़ साझा करते हुए जानकारी दी कि गेम के प्लेयर्स की संख्या एक हफ्ते के अंदर 3.4 करोड़ पार हो गई है। डेवलपर ने यह भी शेयर किया कि लॉन्च के बाद से इस गेम के एक्टिव प्लेयर्स की संख्या 16 मिलियन पार हो चुकी है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
गूगल प्ले पर स्थित नंबर वन फ्री गेम्स में से एक है, जोकि एक्ल्यूसिवली अभी के लिए उपलब्ध है। Krafton ने 8 जुलाई को एक लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें पहले दिन लगभग 500,000 सहयोगी व्यूवर्स शामिल हुए थे।
Krafton में Battlegrounds Mobile Division के प्रमुख Wooyol Lim ने कहा, "हम भारत में अपने यूज़र्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम अपने फैन्स और प्लेयर्स के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में नया और अधिक एंटरटेनिंग कॉन्टेंट लाने के लिए कमिटिड हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की शुरुआत के साथ, क्राफ्टन भारत में वीडियो गेमिंग और एस्पोर्ट्स इंडस्ट्री में साथ आगे बढ़ने की उम्मीद करता है।"