Tiger 3 Box office Collection Day 13: 300 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर रह गई है सलमान खान की फिल्म! जानें अब तक कितने कमाए

300 करोड़ क्लब के फिल्म काफी नजदीक और जल्द ही यह इस आंकड़े को छू लेगी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 नवंबर 2023 15:26 IST
ख़ास बातें
  • यशराज फ‍िल्‍म्‍स की इस मूवी में सलमान खान मुख्‍य भूमिका में हैं।
  • टाइगर-3 की रिलीज का आज 14वां दिन है।
  • फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 254 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

300 करोड़ क्लब के फिल्म काफी नजदीक और जल्द ही यह इस आंकड़े को छू लेगी।

Photo Credit: @YRF

Tiger 3 Box office Collection Day 13: सलमान खान की फ‍िल्‍म टाइगर-3 (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर अभी भी डटी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते का समय हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 254 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब फिल्म 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है। टाइगर 3 इस साल की बड़ी फिल्मों में तो शुमार हो ही चुकी है, अब देखना होगा कि इसका कलेक्शन कोई रिकॉर्ड सेट कर पाता है या नहीं। फिल्म की रिलीज को 13 दिन बीत चुके हैं। आइए बताते हैं 13 वें दिन टाइगर-3 का कलेक्शन कैसा रहा। 

टाइगर-3 ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 12 दिनों में 254 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बड़ी ओपनिंग की थी। एक हफ्ते में यह 187 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार टाइगर-3 ने 13 वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया जिसके बाद इसकी अब तक की कमाई 258 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। 

टाइगर-3 की रिलीज का आज 14वां दिन है। फिल्म हालांकि अब तक काफी सुस्त पड़ चुकी है लेकिन कलेक्शन जारी है। Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 (Tiger 3 Box Office Collection Day 14) 3-4 करोड़ रुपये तक जा सकता है। इंडस्ट्री ट्रैकर ने खबर लिखे जाने के समय तक आंकड़े जारी कर दिए थे कि टाइगर-3 आज के दिन 2.27 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जिसके अभी बढ़ने की संभावना भी है। 

300 करोड़ क्लब के फिल्म काफी नजदीक और जल्द ही यह इस आंकड़े को छू लेगी। इस साल पठान, जवान और गदर-2 जैसी फ‍िल्‍मों ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। टाइगर-3 के लिए यह लक्ष्य अभी काफी दूर है। यशराज फ‍िल्‍म्‍स की इस मूवी में सलमान खान मुख्‍य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट दिखाई दे रही हैं कैटरीना कैफ। इमराश हाशमी इस फ‍िल्‍म में विलेन के रोल में हैं। टाइगर-3 से पहले इस फ‍िल्‍म के ‘टाइगर' और ‘टाइगर जिंदा है' वर्जन रिलीज हो चुके हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
#ताज़ा ख़बरें
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  2. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  3. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  6. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  7. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  8. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
  9. OnePlus Pad 3 Mini: कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट ला रहा है वनप्लस! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  10. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.