Three Idiots in Kenya को अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकता है। यह कोरियन शो अब Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
Three Idiots in Kenya को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकता है।
थ्री इडियट्स इन केन्या (Three Idiots in Kenya) को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकता है। शो अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक कोरियन ट्रेवल शो है जिसे कोरिया के सबसे पॉपुलर कलाकारों में शामिल ली सू गियुन, यून जी वॉन, और क्यू ह्यून होस्ट कर रहे हैं। पहली बार है जब शो किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने जा रहा है। आप भी इनकी यात्रा का मजा ले सकते हैं और मनोरंजन के नाम पर कुछ नया देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह कोरियन शो किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है, और इसे कैसे व कब से देख सकते हैं।
Netflix पर आए Three Idiots in Kenya
Three Idiots in Kenya को अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकता है। यह कोरियन शो अब Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है। केन्या के थ्री इडियट्स अब आपको ओटीटी पर मनोरंजन करते नजर आएंगे। आप भी इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इसका सबसे बेसिक प्लान 149 रुपये से शुरू होता है जो एक सिंगल डिवाइसे जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट पर आपको कंटेंट एक्सेस देता है। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहले से है तो आप ओटीटी पर इसका आनंद ले सकते हैं।
'थ्री इडियट्स इन केन्या' की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये तीनों दोस्त, ली सू गियुन, यून जी वॉन, और क्यू ह्यून, केन्या की रोमांचक यात्रा पर निकलते हैं। रास्ते में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यात्रा के दौरान वे स्थानीय लोगों से खुलकर बातचीत करते हैं। इसके अलावा उनको अपने लिए खाना जुटाने के लिए भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनको खाने के हरेक समय पर एक चैलेंज पूरा करना होता है। इसमें कभी ट्रिविया गेम उनको दिया जाता है तो कभी किसी फैशन इवेंट के जरिए एक वक्त का खाना मिलता है। शो काफी रोमांचक बताया जा रहा है।
Netflix पर इस शो को एक्सक्लूसिव तौर पर उतारा गया है। यह 25 नवंबर से स्ट्रीम किया जा सकता है। ऑनलाइन देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है। अगर पहले से सब्सक्रिप्शन है तो आप फ्री में इसे देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस