RRR ने हाल ही में जापान में 10 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार किया था और अब, कथित तौर पर यह KGF 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करने वाली है। दोनों फिल्में इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही हैं और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पिछले कुछ समय से दोनों फिल्मे एक दूसरे से कड़ी टक्कर ले रही थी। हाल ही में KGF 2 फिल्म RRR से आगे निकल गई थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि RRR आगे निकलने के लिए तैयार है।
Track Tollywood के
अनुसार, RRR का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1150 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि KGF 2 की कमाई 1200 करोड़ रुपये की रेंज में है। इन दोनों फिल्मों में करीब 50 करोड़ का अंतर था। RRR फिल्म हाल ही में जापान में रिलीज हुई थी और वहां भी यह खूब कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली ब्लॉकबस्टर जापान में 10 करोड़ की कमाई को पार कर गई है।
यदि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में मूवी इसी तरह का प्रदर्शन करती रही, तो यह जल्द KGF 2 के कलेक्शन को पार कर लेगी। जापान के अलावा, आरआरआर टीम फिल्म को कथित तौर पर अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी रिलीज करने की योजना बना रही है।
इससे अलग, बताते चलें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही
भारत जोड़ी यात्रा में KGF 2 के संगीत का इस्तेमाल करने के लिए राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को MRT म्यूजिक के एम नवीन कुमार द्वारा यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।