शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में टूट रहे हैं। पठान की रिलीज का पहला दिन बुधवार यानी वीक डे होने के बावजूद इस फिल्म को फैंस ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिया है। लोगों ने पठान को लेकर जिस तरह का रिएक्शन दिया है, उसके बाद इसकी निर्माता यानी यशराज फिल्म्स ने भी एक बड़ा फैसला किया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यशराज फिल्म्स के फैसले की जानकारी दी है। बताया है कि पठान के मिडनाइट शो भी शुरू हो रहे हैं। आज रात से पठान के लेट नाइट शो देखे जा सकेंगे। ये शो पूरे भारत में देखे जा सकेंगे और रात 12.30 बजे से शुरू होंगे। उन्होंने लिखा, 'पठान' मिडनाइट शो शुरू... #YRF ने जनता की अभूतपूर्व मांग को पूरा करने के लिए #पठान के लेट नाइट शो जोड़े - आज रात 12.30 बजे से पूरे #भारत में।
इसके अलावा एक और ट्वीट में तरण ने इस फिल्म के कलेक्शन के कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म पठान ने देश की 3 नेशनल चेन्स PVR, INOX और Cinepolis में दोपहर 3 बजे तक 20.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पीवीआर में 9.40 करोड़, INOX में 7.05 करोड़ और Cinepolis में 3.90 करोड़ रुपये दोपहर 3 बजे तक जुटाए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार,
पठान को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान के फैंस अपने-अपने अंदाज में सिनेमाघरों में टूट रहे हैं। बॉक्सऑफिसइंडिया की एक रिपोर्ट में पहले ही बताया जा चुका है कि फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की एडवांस सेल की है। मीडिया रिपोर्टों में अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है।