Pathaan Box Office Collection Day 17: तीसरे शुक्रवार 900 करोड़ को पार कर गई पठान! भारत में कमाए इतने करोड़

पठान के इस धुंआधार कलेक्शन के पीछे एक कारण यह भी माना जा सकता है कि पठान के आसपास कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 11 फरवरी 2023 09:50 IST
ख़ास बातें
  • फिल्म का नेट हिंदी कलेक्शन 450 करोड़ को पार कर चुका है।
  • वर्ल्डवाइड ग्रॉस 900 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।
  • साउथ कलेक्शन भी मिला दें तो फिल्म 466.15 करोड़ क्रॉस कर चुकी है।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम और सलमान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म पठान ने 17वें दिन भी अच्छा खासा कलेक्शन किया।

Photo Credit: YouTube/ YRF Besharm Rang Song Screenshot

शाहरुख खान की 'पठान' अब बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ठंडी पड़ने लगी है, लेकिन फिल्म अभी भी करोड़ों में कमा रही है। पठान फिल्म के तीसरे वीकेंड के पहले दिन यानि शुक्रवार के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जो बताते हैं कि यह मूवी अभी भी कई दिनों तक करोड़ों में कमाई जारी रख सकती है। कल पठान का तीसरा शुक्रवार था, जिसमें गुरूवार की तुलना में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म 900 करोड़ को पार कर गई है। भारत में फिल्म ने अपने 17वें दिन में कितना कलेक्शन किया, आइए जानते हैं। 

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम और सलमान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म पठान ने 17वें दिन भी अच्छा खासा कलेक्शन किया। भारत समेत दुनियाभर में इसकी कमाई का कारवां अभी जारी है। फिल्म का नेट हिंदी कलेक्शन 450 करोड़ को पार कर चुका है जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 900 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट कहती है कि फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 1000 करोड़ को पार कर सकती है जबकि इसका नेट इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ के पार जा सकता है। पब्लिकेशन ने 10 फरवरी यानि फिल्म के तीसरे शुक्रवार के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक पठान कल 7 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसका देश में नेट हिंदी कलेक्शन 449.5 करोड़ हो गया है जबकि 16.65 करोड़ का साउथ कलेक्शन भी मिला दें तो फिल्म 466.15 करोड़ क्रॉस कर चुकी है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म का अब तक भारत में ग्रॉस कलेक्शन 562 करोड़ पहुंच चुका है, जबकि विदेशी कलेक्शन 345 करोड़ पहुंच चुका है। इस तरह से वर्ल्डवाइड ग्रॉस 907 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट रोमांटिक जोड़ी है जो सबसे पहले फराह खान की 'ओम शांति ओम' में नजर आई थी। उसके बाद दोनों सुपर स्टार्स कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जिनमें 'हैपी न्यू ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। साथ ही पठान में शाहरुख ने एक्स रॉ एजेंट का किरदार निभाया है जो फैंस को काफी पसंद आया है। फिल्म में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज दिया है। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रड्यूस की गई ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। 

पठान के इस धुंआधार कलेक्शन के पीछे एक कारण यह भी माना जा सकता है कि पठान के आसपास कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है। लेकिन, अब 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) रिलीज होने जा रही है। 2022 में आई उनकी भूल भुलैया-2 बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है। शहजादा की स्टारकास्ट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में कृति सेनन दिखाई देंगी। साथ ही इस फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, राजपाल यादव जैसे दिग्गज स्टार्स भी मौजूद होंगे। उनकी इस फिल्म का गाना 'कैरेक्टर ढीला-2' पहले ही सुपरहिट हो चुका है। कार्तिक आर्यन ने एक ट्वीट कर बताया है कि उनकी फिल्म का ये गाना 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है।

ऐसे में देखना होगा कि पठान के कलेक्शन पर 'शहजादा' कुछ असर डाल पाता है या नहीं! लेटेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Google फोन मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
  2. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  2. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  3. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  5. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  6. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  7. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  9. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  10. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.