Connect Trailer Release: नयनतारा की आने वाली फिल्म ‘कनेक्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म कनेक्ट के इस ट्रेलर को बीते शुक्रवार को रिलीज किया गया है। अश्विन सरवनन द्वार डायरेक्टेड फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। वहीं इसमें कई खूबसूरत सीन भी फिलमाए गए हैं। फिल्म में अनुपम खेर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कनेक्ट' तमिल की पहली ऐसी फिल्म है जो बिना किसी इंटरवल के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म का ट्रेलर देख कर लगता है कि
फिल्म थिएटर में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। ट्रेलर रिलीज के बाद अब दर्शकों को इसके थिएटर में रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म 22 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि नयनतारा की बेटी है अम्मू। वहीं विनय अनके पति की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सत्यराज उनके पिता के रोल में हैं। ट्रेलर में एक खुशहाल परिवार को दिखाया गया है। जिसके बाद
लॉकडाउन की अनाउंसमेंट होती है और नयन तारा अपनी बेटी के साथ घर में फंस जाती हैं। वहीं उनकी बेटी किसी आत्मा से मिलना चाहती है। जिसके लिए वो प्रयास भी करती है। लेकिन गलती से वो किसी और आत्मा को आमंत्रित कर देती है।
जिसके बाद नयनतारा को ये पता चलता है उनकी बेटी पर किसी आत्मा का साया है। और वो अपनी बेटी को उन हालतों से निकालने की कोशिश करती दिखाई देती हैं। फिल्म में अनुपम खेर एक पुजारी की भूमिका में हैं, जो नयनतारा की बेटी पर से उस भूत को हटाने का सुझाव देते हैं।
आपको बता दें कि नयनतारा की विग्नेश शिवम के साथ ये दूसरी फिल्म कर चुकी हैं। वो पहले भी पति विग्नेश शिवम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘काथू वाकुला रेंदु कधल' में काम करते हुए नजर आ चुकी हैं। सस्पेंस और थ्रिलर से सराबोर ‘कनेक्ट' के ट्रेलर में जबरदस्त म्यूजिक भी है। वही देखने से लग रहा है कि सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है।
नयनतारा के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फिल्म ‘जवान' में भी नजर आएंगी। शाहरुख खान और नयनतारा की ये फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज की जाएगी। जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें