KGF2 बनी 2022 की मोस्‍ट पॉपुलर फ‍िल्‍म, जानें और कौन हैं लिस्‍ट में

इस लिस्‍ट में उन इंडियन फ‍िल्‍मों को जगह दी गई है, जिन्‍होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दिखाई।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 19 दिसंबर 2022 18:56 IST
ख़ास बातें
  • ‘बुक माय शो’ ने साल 2022 की एनुअल रिपोर्ट जारी की
  • KGF2 साल 2022 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म बनी
  • KGF2 ने 14 अप्रैल को 21 लाख 40 हजार टिकट सोल्‍ड किए थे

रिपोर्ट्स के अनुसार, KGF2 ने 14 अप्रैल को 21 लाख 40 हजार टिकट सोल्‍ड किए थे। यह फ‍िल्‍म साल 2022 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फ‍िल्‍म बन गई है।

टिकट खिड़की पर इस साल दक्षिण भारतीय फ‍िल्‍मों का दबदबा देखने को मिला है। कन्‍नड़ फ‍िल्‍मों ने जबरदस्‍त दम दिखाते हुए शानदार कमाई की है। टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माय शो' ने साल 2022 की एनुअल रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म KGF2 साल 2022 की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में पहले पायदान पर है। इस लिस्‍ट में उन इंडियन फ‍िल्‍मों को जगह दी गई है, जिन्‍होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। ‘KGF चैप्‍टर 2' लिस्‍ट में सबसे आगे है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, KGF2 ने 14 अप्रैल को 21 लाख 40 हजार टिकट सोल्‍ड किए थे। यह फ‍िल्‍म साल 2022 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फ‍िल्‍म बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार, KGF2 ने वीकेंड में कुल टिकटों के करीब 34 फीसदी टिकट बेचे। इस तरह इसने बाहुबली 2 को पीछे छोड़कर BookMyShow पर सबसे अधिक बिकने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिपोर्ट के अनुसार, फ‍िल्‍म ने कुल 1 करोड़ 77 लाख टिकट बेचे।  

KGF2 ने टिकट बिक्री में एस एस राजामौली की फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ दिया। इन फ‍िल्‍मों के अलावा साल 2022 की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में ‘द कश्मीर फाइल्स', ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1', ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन: शिवा', ‘विक्रम' और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के नाम शामिल हैं। फिल्म RRR वर्ल्‍डवाइड लेवल पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन फ‍िल्‍म बनी हो, लेकिन इंडियन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर KGF चैप्टर 2 के टिकट ज्‍यादा बिके।  

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे मेट्रो शहर फिल्मों, लाइव एंटरटेनमेंट व  ऑन-डिमांड वीडियो एंटरटेनमेंट के टॉप शहरों में शामिल थे। बुक माय शो की मोस्‍ट पॉपुलर फ‍िल्‍मों की लिस्‍ट में कांतारा, कार्तिकेय, सीता रामम, 777 चार्ली के नाम भी हैं। दर्शकों ने कन्‍नड़ सिनेमा को खूब पसंद किया है। महज 16 करोड़ के बजट में बनी कांतारा ने 400 करोड़ रुपये की कमाई करके फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को हैरान कर दिया। हिंदी पट्टी में भी लोगों ने इस फ‍िल्‍म को काफी पसंद किया। हाल ही में कांतारा ओटीटी पर रिलीज हुई है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत सरकार ने फ्री YUVA AI For All कोर्स किया शुरू, जानें कैसे करें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  2. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  3. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  4. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  5. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
  6. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  7. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  8. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  9. Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
  10. 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.