Jio के जाने माने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया गया है। जियोसिनेमा ने यूजर्स के लिए अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। जिसके तहत प्रीमियम कंटेंट ऐप पर दिखाया जाएगा, लेकिन उसके लिए ग्राहकों को चार्ज देना होगा। यानि कि नया जियोसिनेमा अब फ्री में अपना स्पेशल कंटेंट नहीं दिखाएगा। वर्तमान में IPL 2023 यहां फ्री देखा जा सकता है। साथ ही ओटीटी रिलीज फिल्में जैसे विक्रम वेधा भी मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन अब प्रीमियम कंटेंट चार्ज के साथ आएगा। आइए बताते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
JioCinema Premium Subscription Plan Price
पॉपुलर एंटरटेनमेंट ऐप
JioCinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया गया है। जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत (JioCinema Premium Subscription Price) 999 रुपये है। यह सालाना चार्ज है। यानि कि 999 रुपये में 1 साल तक आप जियो का प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे। खास बात ये भी है कि रीचार्ज के माध्यम से आप जियो सिनेमा का ये मनोरंजन एक साथ 4 डिवाइसेज पर देख पाएंगे। अभी कंपनी ने 3 महीने और 6 महीने के प्लान के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय के भीतर कंपनी ये प्लान भी पेश कर सकती है।
How to Recharge JioCinema Premium Plan
जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान आप कैसे रीचार्ज कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी भी हम आपको बता रहे हैं।
Android या
iOS डिवाइस, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर JioCinema App उपलब्ध है।
JioCinema वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप
Subscribe ऑप्शन के लिए खोजें, जो कि स्क्रीन के टॉप पर उपलब्ध होता है।
यहां Subscribe पर क्लिक करने के बाद आपको सीधे सब्सक्रिप्शन पेज पर भेज दिया जाता है। यहां 999 रुपये फीस के साथ आपको प्लान की पूरी जानकारी दी जाती है।
आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें। यहां पर आपको
UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से पेमेंट करने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
पेमेंट करने के बाद आपका सब्सक्रिप्शन लागू हो जाता है। इसके बाद आप प्लेटफॉर्म पर
HBO और
Warner Bros के शोज भी देख सकते हैं जो गैर सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को नहीं मिलते हैं।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्राहकों को हाई क्वॉलिटी ऑडियो और वीडियो कंटेंट उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा एक्सक्लूसिव फिल्में और टीवी शो भी यहां परोसे जाएंगे।